जब बॉलीवुड के ये 5 सुपरस्टार बने खूंखार विलेन, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बारिश

बॉलीवुड के हीरो जब लीड रोल में आते हैं तो उन्हें देखने के लिए खूब लोग जाते हैं मगर कुछ हीरो विलेन भी बने हैं और उन्हें उसमें ज्यादा पसंद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉलीवुड के ये हीरो जब बने विलेन, बॉक्स ऑफिस पर हुई नोटों की बारिश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में दो कैटेगरी बनी हुई है एक एक्टर और दूसरी विलेन की. विलेन अपनी नेगेटिव इमेज से लोगों को इंप्रेस करते हैं तो वहीं होरी एक्शन रोमांस करते हुए नजर आते हैं. दोनों की अपनी अलग फैन फॉलोइंग रही है. मगर कई बार ऐसा भी हुआ है जब ये हीरो ही विलेन बनकर बड़े पर्दे पर उतरे हैं. बड़े पर्दे पर विलेन बनने के बाद ये ऐसे छाए थे कि बॉक्स ऑफिस पर नोटों की बारिश हुई है. हर एक्टर ने विलेन के किरदार में जबरदस्त काम किया है. इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक कई एक्टर्स शामिल हैं. आइए आपको इन एक्टर्स के बारे में बताते हैं.

दिलीप कुमार
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम दिलीप कुमार का है. दिलीप कुमार को हमेशा से सॉफ्ट रोल में पसंद किया गया है. उनका रोमांस और रुला देने वाली एक्टिंग आज भी लोगों को याद है. उन्होंने 1984 में आई फिल्म मशाल में नेगेटिव किरदार निभाया था. जिसे काफी पसंद किया गया था.

शाहरुख खान
शाहरुख खान को वैसे तो रोमांस का किंग कहा जाता है मगर वो भी एक बार ग्रे शेड का किरदार निभा चुके हैं. शाहरुख खान ने डर फिल्म में नेगेटिव रोल निभाया था. इस फिल्म के बाद से शाहरुख छा गए थे. शाहरुख की डर ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी.

आमिर खान
आमिर खान बेहतरीन एक्टर हैं. वो नेगेटिव रोल भी उतनी ही शिद्दत से करते हैं. उन्होंने फिल्म फना में एक आतंकवादी का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो धूम 3 में भी विलेन के रोल में नजर आए थे.

ऋतिक रोशन
धूम फ्रेंचाइजी शानदार रही है. इसके पहले पार्ट में जॉन अब्राहम विलेन बने थे. उसके बाद दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन ने विलेन का किरदार निभाया था. वो फिल्म में भेष बदल-बदलकर चोरी करते थे. ऋतिक का फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखा था.

इमरान हाशमी
सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 में इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आए थे. उनके किरदार की काफी तारीफ हुई थी. ये पहली बार नहीं था उससे पहले भी इमरान मर्डर और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में एंटी-हीरो बन चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs PAK Asia Cup 2025: Surya Kumar Yadav का No-Handshake Part 2! पाकिस्तान को दोबारा किया इग्नोर!