'दिल है दीवाना' में अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह का स्टाइलिश अवतार, टीजर हुआ आउट

Dil Hai Deewana Teaser: अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh ) का पहला म्यूजिक वीडियो 'दिल है दीवाना' का टीजर आउट हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Dil Hai Deewana Teaser: अर्जुन कपूर और रकुल प्रीत सिंह के सॉन्ग का टीजर आउट
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) म्यूजिक वीडियो 'दिल है दीवाना' में पहली बार एक साथ नजर आएंगे, जिसका टीजर अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. यह फनी गाना 'द गुड, द बैड एंड द प्रेटी' की कहानी है, जिसमें अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल एक स्टाइलिश अवतार में दिखाई देंगे. गाने का पोस्टर कुछ ही दिन पहले ही आउट हुआ था, जिसमें प्रशंसकों को अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और रकुल प्रीत सिंह के शानदार लुक की झलक दिखाई गई थी. अब 'दिल है दीवाना' सॉन्ग का टीजर (Dil Hai Deewana Teaser) आउट किया गया है.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अर्जुन कपूर ने 'दिल है दीवाना' सॉन्ग का टीजर (Dil Hai Deewana Teaser) साझा किया है और उसके साथ उन्होंने लिखा है, 'एक प्रेम कहानी जो मस्ती से भरी है! 'दिल है दीवाना' का टीजर आउट हो गया है सॉन्ग 17 अप्रैल 2021 को रिलीज हो रहा है!' इसी तरह रकुल ने भी अपने इंटाग्राम अकाउंट पर इसका टीजर शेयर किया है. इस मजेदार टीजर में रकुल को अर्जुन लुभाने की कोशिश कर रहे हैं और फिर बाद में उन्हें एक शर्मीले अवतार में देखा जा सकता है. इस टीजर की दिलचस्प बात यह है कि इसमें अर्जुन को दोहरा अवतार देखने को मिल रहा है- 'द गुड एंड द बैड' जिसकी झलक आप टीजर में देख सकते है. यह सॉन्ग 17 अप्रैल रिलीज होने वाला है.

Advertisement

बता दें, इस गाने को दर्शन रावल (Darshan Raval ) और ज़ारा खान (Zara Khan ) ने गाया है. अर्जुन और रकुल के इस ट्रैक को तनिष्क बागची (Tanishk Bagchi) ने संगीत दिया है. इस गाने के बोल शब्बीर अहमद (Shabbir Ahmed) द्वारा लिखे गए हैं और इसका संगीत वीडियो का निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा
Topics mentioned in this article