विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2021

दिगांगना सूर्यवंशी के फैन्स के लिये खुश खबरी, वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ किया ऐप

अभिनेत्री दिगंगना सूर्यवंशी, जिन्होने जलेबी और फ्राय-डे जैसी फिल्मो में अपनी भूमिकाओं से दर्शको का दिल जिता  उन्होने हाल ही में एक फॅन ऐप launch किया 'दिगंगना सूर्यवंशी ऑफिशियल ऐप' के नाम से ये ऐप जाना जायेगा.

दिगांगना सूर्यवंशी के फैन्स के लिये खुश खबरी, वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज़ किया ऐप
दिगांगना सूर्यवंशी के फैन्स के लिये खुश खबरी
नई दिल्ली:

अभिनेत्री दिगंगना सूर्यवंशी, जिन्होने जलेबी और फ्राय-डे जैसी फिल्मो में अपनी भूमिकाओं से दर्शको का दिल जिता  उन्होने हाल ही में एक फॅन ऐप launch किया 'दिगंगना सूर्यवंशी ऑफिशियल ऐप' के नाम से ये ऐप जाना जायेगा. दिगंगना जो अपनी छोटी आभासी दुनिया की सभी तकनीकी पेचीदगियों में एक सक्रिय रूप से शामिल थी . उनका ऐसा मानना है, की जिसे वह स्थापित कर रही है उसकी पुरी जानकारी  उन्हें भी होनी चाहिये, उन्होने ये भी  बताया कि पूरी ऐप-बिल्डिंग प्रक्रिया कितनी चुनौतीपूर्ण थी.

सबसे पहले, इस बारे में बात करते हुए कि ऐप के गठन की कल्पना उन्हें कहा से मिली, वह कहती है, "मुझे लगता है कि मैं लॉकडाउन के दौरान अपने सोशल मीडिया पर बहुत समय बिता रही थी, और ऐसी बहुत सारी  चीजें ऐसी भी है जिसके बारे में कहना या राय रखना में पसंद करती हूं जो में कही बार में खुले स्वरूप में नही केहती, और मुझे पता है कि ऐसे लोगों का एक समूह है, जो मुझसे बेहद प्यार करते हैं उन सब लोगों से में खुले स्वरूप में रुबरु हो सकुंगी | इसके अलावा में अपने फॅन्स के बीच प्यार और पॉसिटीव्हिटी फैलाना चाहती हूं, इसलिए यह लोगों के हित में था, और एक तरह से यह उन्हें सकारात्मक भी बनायेगा! "


 

इसके अलावा, दिगंगना ने ये भी बताया की ऐप की प्रक्रिया  का अनुभव कितना अलग था! वह बताती है "मेरे लिए यह एक बहुत ही अलग अनुभव था। मुझे इसके तकनिकी  विश्लेषण से लेकर सारी चिजो की जानकारी की खुद जाच पडताल करनी पडी | आप जानते हैं कि यह लगभग अपने लिए एक विरतुअल घर स्थापित करने जैसा है जिसे आपने बुनियादी रूप से शुरू किया है"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: