Diana Penty शिमला की पहाड़ियों के बीच यूं चाय की चुस्कियां लेती आईं नजर, तस्वीरें हुई वायरल

बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी (Diana Penty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हालही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो मजे से चाय की चुस्की लेती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
डायना पेंटी की लेटेस्ट तस्वीरें
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री डायना पेंटी (Diana Penty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. डायना पेंटी (Diana Penty) हमेशा ही फैन्स के साथ अपने तस्वीरें और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. वहीं इन दिनों में शिमला में अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. जहां से वो अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. हालही में उन्होंने कुछ फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पहाड़ों के बीच चाय की चुस्कियां लेती नजर आ रही हैं. डायना की ये  तस्वीरेंसोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

डायना पेंटी (Diana Penty) ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन तस्वीरों में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने ग्रे कलर की खूबसूरत की ए-लाइन ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है. उन्होंने इनतस्वीरों के साथ लिखा है 'Shimla, you beauty!'. इसी के साथ उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Beautiful', तो किसी ने लिखा है 'It so much beauty.i luv your outfit.you just nailed it'.

डायना पेंटी (Diana Penty) के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में 'कॉकटेल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान नजर आए थे. उसके चार साल बाद उनकी अगली फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. इसके बाद डायना पेंटी 'लखनऊ सेंट्रल', 'परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरण', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan का Discharge Video ट्वीट कर Sanjay Nirupam ने उठाए सवाल पूछा, 5 दिन में इतना Fit?