Diana Penty ने लिया लैला चैलेंज, लहंगा पहन 'O Meri Laila' सॉन्ग पर झूमकर किया डांस

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं अब उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डायना पेंटी का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस डायना पेंटी (Diana Penty) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन डायना पेंटी (Diana Penty) के फोटो और वीडियो देखने को मिल जाते हैं. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए डायना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. दरअसल डायना पेंटी (Diana Penty) ने ट्रेंड में चल रहे लैला चैलेंज लिया है. इस वीडियो में उन्हें 'O Meri Laila' सॉन्ग पर डांस करते देखा जा सकता है. वीडियो में डायना पेंटी (Diana Penty) ने येलो कलर का खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ है. डायना का ये अंदाज उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है.

डायना पेंटी (Diana Penty) ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'Twirled into the trend'. वहीं फैन्स भी उनके इस वीडियो को देख उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Wow, you look beautiful', तो किसी ने लिखा है 'You are looking like princess'. इसी के साथ इस वीडियो पर कुछ ही समय में 7 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

Advertisement

डायना पेंटी (Diana Penty) के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2012 में 'कॉकटेल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान नजर आए थे. उसके चार साल बाद उनकी अगली फिल्म 'हैप्पी भाग जाएगी' रिलीज हुई थी, जिसे खूब पसंद किया गया था. इसके बाद डायना पेंटी 'लखनऊ सेंट्रल', 'परमाणुः द स्टोरी ऑफ पोखरण', 'हैप्पी फिर भाग जाएगी' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shri Krishna Janmabhoomi Case पर Supreme Court ने कहा- Survey पर अंतरिम रोक रहेगी जारी |Shahi Eidgah