बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह की ताजा रिलीज फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचा रही है. रिलीज के सिर्फ चार दिन में फिल्म ने भारत में लगभग 130 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. सबसे खास बात यह है कि सोमवार को भी फिल्म ने शानदार कमाई की और 20 करोड़ से ज्यादा की कमाई दर्ज की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि यह शानदार 'मंडे होल्ड' साबित करता है कि दर्शक फिल्म को दिल से स्वीकार कर चुके हैं और यह लंबे समय तक सिनेमाघरों में चलेगी.
ये भी पढ़ें: धुरंधर में रहमान डकैत बन छाए अक्षय खन्ना, इतने करोड़ की है उनकी नेटवर्थ, कार कलेक्शन में शामिल हैं ये लग्जरी गाड़ियां
कितने रुपये में बिके धुरंधर के ओटीटी राइट्स
वहीं विदेशों से भी खुशखबरी आई है. वीकेंड में ओवरसीज़ मार्केट से फिल्म ने 3.83 मिलियन डॉलर (लगभग 34.48 करोड़ रुपये) की कमाई की है. कुल मिलाकर फिल्म की लाइफटाइम कमाई बहुत ऊंचे आंकड़े तक जाने की उम्मीद है. सफलता का सिलसिला यहीं नहीं रुका. अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के अनुसार नेटफ्लिक्स ने 'धुरंधर' के दोनों पार्ट्स के ओटीटी राइट्स 130 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. यानी हर पार्ट के लिए करीब 65-65 करोड़ रुपये. मौजूदा समय में जब ओटीटी डील्स की कीमतें काफी गिर गई हैं, यह रकम बेहद बड़ी है.
रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी डील
रणवीर सिंह के करियर के लिए यह डील भी खास मायने रखती है. उनकी पहले की फिल्म '83' के डिजिटल राइट्स 30 करोड़ में बिके थे, जबकि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के 80 करोड़ में. 'धुरंधर' ने इस मामले में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म की सफलता ने 'धुरंधर पार्ट-2' के लिए भी जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि दूसरा पार्ट भी धमाकेदार ओपनिंग लेगा और बड़ी हिट साबित होगा. रणवीर सिंह के स्टार पावर को इस फिल्म ने फिर से बुलंदियों पर पहुंचा दिया है. कुल मिलाकर 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस और ओटीटी दोनों पर सोने पर सुहागा साबित हो रही है.