4 minutes ago
नई दिल्ली:

Dharmendra News Live Updates: IANS के मुताबिक, बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है. वह 12 नवंबर को ही अस्पताल से घर लौटे थे. धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन 12 नवंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. उसके बाद से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के साहनेवाल गांव में हुआ था. 65 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और वह हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा हिट फिल्मों का रिकॉर्ड रखते हैं. धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किया और 1960 के दशक में पॉपुलर हो गए. उनका आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर और आए दिन बहार के ने उन्हें इस दशक में रातोंरात पॉपुलैरिटी दिलाई. वहीं उन्हें हीमैन का दर्जा दिया गया, जो आज भी कायम है. उनकी फिल्में शोले से लेकर यमला पगला दीवाना तक सभी फिल्में फैंस की फेवरेट रही हैं. धर्मेंद्र ने शोले, धर्मवीर, चुपके चुपके, मेरा गांव मेरा देश और ड्रीम गर्ल जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं. हाल ही में वो शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे. अब वो जल्द ही अगस्त्य नंदा की फिल्म “इक्कीस” में दिखेंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें धर्मेंद्र को शानदार अंदाज देखने को मिला.

धर्मेंद्र डेथ न्यूज लाइव अपडेट्स | Dharmendra Death News Live Updates

Nov 24, 2025 13:58 (IST)

Dharmendra Death Live: धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचीं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए हेमा मालिनी श्मशान घाट पहुंचीं. IANS के हवाले से कहा गया है कि उनका निधन हो गया है.

Nov 24, 2025 13:44 (IST)

Dharmendra News Live Updates: मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन

Dharmendra News Live Updates: मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहुंचे हैं.

Nov 24, 2025 13:39 (IST)

Dharmendra News Live Updates: आमिर खान आए नजर

आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मीडिया ने उन्हें घेर रखा है.

Nov 24, 2025 13:32 (IST)

Dharmendra News Live Updates: ईशा देओल का वीडियो आया सामने

ईशा देओल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें हैरान परेशान देखा जा सकता है.

Nov 24, 2025 13:28 (IST)

Dharmendra Health News Update: धर्मेंद्र के घर से निकली एम्बुलेंस

धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर उनके परिवार की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन उनके घर से एम्बुलेंस को निकलते देखा गया है.

Nov 24, 2025 13:17 (IST)

Dharmendra News Live Updates: धर्मेंद्र के घर पहुंची एम्बुलेंस, शुभचिंतक भी आने लगे

Dharmendra News Live Updates: धर्मेंद्र के घर एम्बुलेंस पहुंची है और उसे एम्बुलेंस को घर से निकलते हुए भी देखा जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Ram Mandir: 22 फीट लंबी 11 फिट चौड़ी पताका.. घंटे-घड़ियाल की ध्वनि के बीच फहराएगा धर्मध्वज | NDTV