20 days ago
नई दिल्ली:

Dharmendra Death News Live Updates: सनी देओल और देओल फैमिली से मिलने के लिए बॉलीवुड सितारों का तांता लगा हुआ है. धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया था. इस तरह हिंदी सिनेमा के एक महान युग का अंत हो गया है. धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर को बताई जा रही है. वह 12 नवंबर को ही अस्पताल से घर लौटे थे. धर्मेंद्र को 31 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन 12 नवंबर की सुबह करीब साढ़े सात बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. उसके बाद से घर पर ही उनका इलाज चल रहा था. उनका सोमवार को मुंबई के विले पार्ले में अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके अंतिम दर्शन करने के लिए अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, शबाना आजमी और अनिल कपूर समेत कई दिग्गज सितारे पहुंचे. श्मशान घाट पर धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल को काफी इमेशनल देखा गया. यही नहीं, करण देओल भी दादा के अंतिम संस्कार से लौटते समय काफी इमोशनल दिखे. हेमा मालिनी की भी आंखें नम थीं. धर्मेंद्र और हेमा ने 1980 में शादी की थी और आखिर 45 साल बाद दोनों को साथ छूट गया. धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के साहनेवाल गांव में हुआ था. 65 साल के करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और वह हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा हिट फिल्मों का रिकॉर्ड रखते हैं. धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किया और 1960 के दशक में पॉपुलर हो गए. उनका आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर और आए दिन बहार के ने उन्हें इस दशक में रातोंरात पॉपुलैरिटी दिलाई. वहीं उन्हें हीमैन का दर्जा दिया गया, जो आज भी कायम है. उनकी फिल्में शोले से लेकर यमला पगला दीवाना तक सभी फिल्में फैंस की फेवरेट रही हैं. धर्मेंद्र ने शोले, धर्मवीर, चुपके चुपके, मेरा गांव मेरा देश और ड्रीम गर्ल जैसी कई यादगार फिल्में दी हैं. हाल ही में वो शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' में नजर आए थे. अब वो जल्द ही अगस्त्य नंदा की फिल्म “इक्कीस” में दिखेंगे, जो 25 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें धर्मेंद्र को शानदार अंदाज देखने को मिला.

धर्मेंद्र डेथ न्यूज लाइव अपडेट्स | Dharmendra Death News Live Updates

Nov 26, 2025 14:55 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: सनी देओल-बॉबी देओल से मिलने पहुंचीं

बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 24 नवंबर 2025 को अंतिम सांस ली. सनी देओल और बॉबी देओल समेत देओल फैमिली से मिलने के लिए रानी मुखर्जी पहुंचीं.

Nov 25, 2025 21:33 (IST)

Dharmendra News Live Updates: धर्मेंद्र ने ICU से किसे किया था कॉल?

बॉलीवुड के महान अभिनेता धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. उन्होंने 24 नवंबर 2025 को अंतिम सांस ली. अभिनेता निकितन धीर ने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही भावुक पोस्ट लिखी. उन्होंने बताया कि उनके पिता और जाने-माने अभिनेता पंकज धीर का निधन 15 अक्टूबर 2025 को हुआ था. उस मुश्किल वक्त में धर्मेंद्र जी खुद अस्पताल के आईसीयू में भर्ती थे, फिर भी उन्होंने निकितन की मां को फोन किया. निकितन धीर ने लिखा, 'मेरे डैड और मैं अक्सर बात करते थे कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में अब तक का सबसे सफल हीरो कौन है, वह बिना पलक झपकाए कहते थे धरम अंकल.. वह हमेशा कहते थे, सबसे मर्दाना, सबसे हैंडसम, सबसे विनम्र और दरियादिल आदमी..एकदम ओरिजिनल.. धरम अंकल.. जब मेरे डैड गुजर गए, तो धरम अंकल ने ICU से मेरी मॉम को फोन किया और अपना प्यार और संवेदना जाहिर की और मॉम से कहा कि वह जल्द ही घर वापस आ जाएंगे, चिंता न करें..'

Nov 25, 2025 16:56 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र के परिवार से मिलने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचें

सोमवार को धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी देओल और उनकी परिवार से सितारों के मिलने का सिलसिला जारी है. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी उनके घर पहुंचे हैं.

Nov 25, 2025 16:22 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: देओल फैमिली से मिलने पहुंचीं फराह खान

धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल फैमिली से मिलने के लिए सितारों का तांता लगा हुआ है. करिश्मा कपूर और सैफ अली खान के बाद अब फराह खान भी देओल फैमिली से मिलने पहुंची है.

Nov 25, 2025 15:54 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: देओल फैमिली से मिलने पहुंचे करिश्मा कपूर और सैफ अली खान

धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल फैमिली से मिलने के लिए करिश्मा कपूर और सैफ अली खान पहुंचे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है.

Nov 25, 2025 13:51 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताने देओल फैमिली के घर पर पहुंचे अनु मलिक

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन हो गया है और बॉलीवुड सितारे शोक जताने के लिए देओल फैमिली के घर पहुंच रहे हैं. अनु मलिक पहुंचे हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
Nov 25, 2025 11:50 (IST)

Dharmendra News Update Today: इस दिन होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट 27 नवंबर को होगी. धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हुआ है. वह 31 अक्तूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. उसके बाद से उनका घर पर ही इलाज चल रहा है.

Nov 25, 2025 10:05 (IST)

Dharmendra News Update Today: इक्कीस में धर्मेंद्र के को-स्टार ने जताया शोक, लिखा- कुछ नहीं है ऐसा जो कह पाऊंगा

द फैमिली मैन सीजन 3 और इक्कीस में धर्मेंद्र के को-एक्टर जयदीप अहलावत ने भी उनके निधन पर शोक जताया है और कुछ फोटो उनके साथ शेयर की है. जयदीप अहलावत ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'कुछ नहीं है ऐसा जो कह पाऊंगा. बस इतना कि आपने जो प्यार दिया मुझे उन थोड़े से दिनों मैं. मैं वो उम्र भर याद रखूंगा सर. आप बहुत याद आएंगे. ये दुनिया एक और सिर्ख एक जट यमला पगला दीवाना को मिस करेगी.'

Advertisement
Nov 25, 2025 09:28 (IST)

Dharmendra News Live Updates: धर्मेंद्र के निधन पर मोनालिसा बोलीं- आज देश ने हैंडसम ही-मैन को खो दिया

धर्मेंद्र के निधन की दुखद खबर सुनकर भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अभिनेता के साथ फिल्म 'देस-परदेस' में बिताए पलों को याद किया. अभिनेत्री ने लिखा, 'मैंने दो महीने पहले ही अपने पिता को खोया था, और आज पूरे देश ने हैंडसम ही-मैन को खो दिया, मैं आपके फार्महाउस वाले वीडियोज को याद करूंगी, जो हमेशा मझे प्रेरित करते थे. इस खूबसूरत दुनिया को एक दिन छोड़ना सच है, जिसे एक दिन हम सबको स्वीकार करना होगा.'

Nov 25, 2025 08:38 (IST)

Dharmendra News Live: धर्मेंद्र की मौत के बाद अब अधूरा रह जाएगा उनका ड्रीम प्रोजेक्ट?

धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनके जाने से जहां बॉलीवुड और उनके फैन्स सदमे में हैं. वहीं उनके फैन्स उनकी फिल्म अपने 2 से महरूम रह सकती है क्योंकि 2007 में ये फिल्म रिलीज हुई थी, जिसमें धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल नजर आए थे. फिल्म हिट रही थी. लंबे समय से अपने 2 को लेकर बात चल रही थी. लेकिन कुछ भी ऑफिशल नहीं हो पाया था. लेकिन धरम पाजी के जाने के बाद से माना जा रहा है कि अपने 2 शायद ही अब बन पाए.

Advertisement
Nov 25, 2025 07:54 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र के निधन से टूट गए अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर लिखी रुला देने वाली पोस्ट

एक दिल को छू लेने वाले नोट में बिग बी ने लिखा, “एक और बहादुर इंसान हमें छोड़कर चला गया… अपने पीछे एक असहनीय खामोशी छोड़ गया. धरम जी – महानता की मिसाल… उनकी मुस्कान, उनका चार्म और उनका अपनापन… इस प्रोफेशन में ऐसे बहुत कम लोग होते हैं. हमारे आस-पास सब कुछ खाली है… एक ऐसा वैक्यूम जो हमेशा रहेगा.”

Nov 25, 2025 07:13 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: शाहरुख खान ने नम आंखों से दी पिता समान धर्मेंद्र को विदाई

शाहरुख खान ने धर्मेंद्र के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अलविदा कहा. अपनी पोस्ट में शाहरुख खान ने लिखा, रेस्ट इन पीस धरम जी. आप मेरे लिए पिता जैसे थे… आपने जिस तरह से मुझे आशीर्वाद और प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद. यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि दुनिया भर के सिनेमा और फिल्म प्रेमियों के लिए एक बहुत बड़ी और अपूरणीय क्षति है. आप अमर हैं… और आपकी आत्मा हमेशा आपकी फिल्मों और आपके खूबसूरत परिवार के जरिए जिंदा रहेगी.

Advertisement
Nov 25, 2025 06:19 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: हर लिहाज से हीमैन थे धर्मेंद्र, एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने धरम पाजी को किया याद

बॉलीवुड एक्ट्रेस अरुणा ईरानी ने धर्मेंद्र से जुड़ी अपनी यादों और एक्सपीरियंस शेयर करते हुए उन्हें हर लिहाज से एक सच्चा हीमैन बताया. अरुणा ईरानी ने कहा, हम सब उस हैंडसम आदमी, शानदार इंसान और बेहतरीन एक्टर को याद करेंगे. सुपरस्टार होने के बावजूद वह बहुत डाउन टू अर्थ थे और हमेशा रहे. वह स्पॉटबॉय, लाइटमैन और सेट पर मौजूद हर किसी की मदद और सपोर्ट के लिए हमेशा मौजूद थे. वह ऐसे इंसान थे जो सेट पर सभी का स्वागत करते थे, और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था कि उनका रोल क्या है.

Nov 24, 2025 21:28 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: पति संग बॉबी देओल और सनी देओल से मिलने पहुंची शिल्पा शेट्टी

धर्मेंद्र के निधन के बाद देओल परिवार से मिलने फिल्मी सितारे आ रहे हैं. शिल्पा शेट्टी अपनी पति संग बॉबी देओल और सनी देओल से मिलने पहुंची हैं. 

Nov 24, 2025 21:15 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र के निधन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा का इमोशनल पोस्ट

धर्मेंद्र के निधन की खबर सुनकर शत्रुघ्न सिन्हा बहुत दुखी हुए. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "हमारे सबसे प्यारे फैमिली फ्रेंड, हमारे बड़े भाई, लोगों के हीरो धर्मेंद्र के जाने से दिल टूट गया है, बहुत दुख हुआ है और बहुत दुखी हूं. सबसे प्यारे, धरती के बेटे, पंजाब/महाराष्ट्र की शान, सही मायने में 'भारत रत्न', ज़मीन से जुड़े, दयालु और विनम्र इंसान. फिल्म इंडस्ट्री/सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. पूरी तरह से एक पर्सनैलिटी, 'ही मैन/स्टार' का एक दौर चला गया. फिल्म इंडस्ट्री में मेरे पहले 'हीरो' और 'लोगों के हीरो' अब नहीं रहे. यह हम सभी और पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक ऐसा नुकसान है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती. इस दुख की घड़ी में परिवार, दोस्तों, शुभचिंतकों और फैंस को हिम्मत मिले."

Nov 24, 2025 21:10 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र के परिवार से मिलने के लिए प्रीति जिंटा उनके घर पहुंचीं

धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्मी सितारों का देओल परिवार के घर पर तांता लगा हुआ है. प्रीति जिंटा भी उनके परिवार से मिलने पहुंचीं हैं. 

Nov 24, 2025 21:07 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: सलमान खान की बहन धर्मेंद्र के घर पहुंचीं

सलमान खान की बहन अलविरा धर्मेंद्र के घर पहुंचीं हैं. धर्मेंद्र का सोमवार को 89 साल का उम्र में निधन हो गया था. 

Nov 24, 2025 21:05 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: बिग बॉस 19 में मिली धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

सोमवार को धर्मेंद्र का निधन हो गया, जिसके बाद रियलिटी शो बिग बॉस 19 में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. उन्हें यह श्रद्धांजलि शो की शुरुआत में दी गई है.

 

Nov 24, 2025 20:57 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: ज़ीनत अमान ने धर्मेंद्र को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी

जीनत अमान ने धर्मेंद्र को याद किया और इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला नोट और पुरानी तस्वीरें शेयर कीं. उन्हें "हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक हीरा" कहते हुए, उन्होंने बताया कि उनके साथ कई फिल्मों में काम करके उन्हें कितना गर्व महसूस हुआ.

जीनत अमान ने आगे कहा, "धर्म जी हमेशा मेरे पसंदीदा को-स्टार्स में से थे, और मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने उनके साथ कई फिल्मों में काम किया. मेरे जैसे इंट्रोवर्ट इंसान के लिए, उनका ज़मीन से जुड़ा व्यवहार बहुत खास था. कई बार जब प्रेशर, चमक-दमक बहुत ज्यादा भड़कीली लगती थी, तो वह बिना किसी दिखावे या धोखे के होते थे. यह एक प्यारी सी याद दिलाता है कि जिंदगी असली चीजों के बारे में है, फालतू चीजों के बारे में नहीं. उनके परिवार के प्रति मेरी दिल से संवेदनाएं हैं, भगवान उन्हें इस बात से कुछ सुकून दे कि उनकी विरासत को दुनिया भर के लाखों भारतीय संजोते हैं."

Nov 24, 2025 20:51 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: कमल हासन ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मेरे प्यारे दोस्त और मशहूर एक्टर धर्मेंद्र जी के गुजर जाने से बहुत दुख हुआ. धरम जी का चार्म, विनम्रता और हिम्मत पर्दे पर जितनी असली थी, पर्दे के पीछे भी उतनी ही थी. इंडियन सिनेमा ने अपने सबसे अच्छे आइकॉन में से एक को खो दिया है. उनके परिवार और चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'

Nov 24, 2025 20:43 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: रजनीकांत ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया दुख

रजनीकांत ने धर्मेंद्र के लिए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'अलविदा, मेरे दोस्त, मैं हमेशा तुम्हारा सुनहरा दिल और हमारे साथ बिताए पल याद रखूंगा. रेस्ट इन पीस, धरम जी, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.'

Nov 24, 2025 20:37 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: क्रिकेटर विराट कोहली ने धर्मेंद्र के निधन पर सोशल मीडिया के जरिए दुख जताया

दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने धर्मेंद्र को अपने एक्स अकाउंट पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, आज हमने इंडियन सिनेमा के एक लेजेंड को खो दिया है, जिन्होंने अपने चार्म और टैलेंट से दिलों को जीता था. एक सच्चे आइकॉन जिन्होंने उन्हें देखने वाले हर किसी को इंस्पायर किया. भगवान इस मुश्किल समय में परिवार को हिम्मत दे. पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.

Nov 24, 2025 20:15 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: सुजैन खान और जायेद खान पहुंचे धर्मेंद्र के घर

Nov 24, 2025 20:12 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: प्रियंका चोपड़ा ने धर्मेंद्र को किया याद

प्रियंका चोपड़ा ने धर्मेंद्र को सोशल मीडिया के जरिए याद किया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने दिग्गज एक्टर के लिए उन्होंने इंस्टग्राम पर पोस्ट में लिखा, 'साल 2001 में, फिल्मों में मेरा पहला साइनिंग अमाउंट विजयता फिल्म्स से आया था. मैंने जो पहली हिंदी फिल्में शूट कीं, उनमें से एक उनके बैनर तले, उनके बड़े बेटे के साथ थी. उन्होंने और उनके परिवार ने मुझे इंडस्ट्री में वेलकम महसूस कराया, उस समय जब कोई मुझे नहीं जानता था. बहुत कम लोग बरेली के एक बिल्कुल नए कलाकार के लिए, जो मुंबई में किसी को नहीं जानता था, इस तरह का अपनापन और प्यार दिखा पाते हैं.

मैं देओल परिवार को अपने करियर की शुरुआत से जानती हूं. मैंने सनी और बॉबी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. यह पर्सनल लगता है, और मुझे पता है कि मैं दुनिया में कई और लोगों के साथ यह फीलिंग शेयर करता हूं. कुछ लोग फिल्में छोड़ जाते हैं, कुछ भावनाएं. वह हमें दोनों ही चीजें देकर गए हैं. उनकी मौजूदगी मैग्नेटिक थी. उन्होंने अपनी मुस्कान और करिश्मा से एक फ्रेम को ऐसे भर दिया जैसे सिर्फ वही भर सकते थे.

यह सिनेमा के लिए एक बड़ा नुकसान है, लेकिन उनकी विरासत हमेशा रहेगी. जब मैं एक फिल्म सेट पर यह नोट लिख रही हूं, शॉट्स के बीच में, मैं सोच रही हूं कि हममें से कितने लोग हमेशा उनसे इंस्पायर होंगे. एक छोटे से शहर से, जहां कोई गॉडफादर नहीं था और बड़े सपने थे.. उन्होंने एक मुश्किल इंडस्ट्री में अपनी पक्की पहचान बनाई.. और उन्होंने अपने परिवार को भी साथ लिया. एक सच्चा हिंदी फिल्म हीरो. धरमजी, पूरे देओल परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.

Nov 24, 2025 19:35 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: शिल्पा शेट्टी पहुंचीं देओल परिवार के घर

धर्मेंद्र का निधन हो गया है और विले पार्ले में उनका अंतिम संस्कार भी हो गया है. अब देओल परिवार से मिलने के लिए सितारे आने जुटने लगे हैं.

Nov 24, 2025 18:49 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: सनी देओल की आंखों में दिखा पापा को खोने का दर्द

सनी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनकी आंखों में पापा धर्मेंद्र को खोने का दर्द साफ देखा जा सकता है. धर्मेंद्र का निधन सोमवार को हुआ. 

Nov 24, 2025 18:42 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र का निधन, शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया 'जननायक'

धर्मेंद्र के निधन पर शत्रुघ्न सिन्हा ने एक्स पर लिखा है कि 'हमारे सबसे प्रिय पारिवारिक मित्र, हमारे बड़े भाई, जननायक, के निधन से हृदय विदारक, व्यथित और अत्यंत दुःखी हूं. सर्वप्रिय, धरतीपुत्र, पंजाब/महाराष्ट्र के गौरव, सच्चे अर्थों में 'भारत रत्न', ज मीन से जुड़े, दयालु और विनम्र इंसान. फिल्म उद्योग/सिनेमा में उनके महान योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. एक संपूर्ण व्यक्तित्व, 'ही मैन/स्टार' का एक युग चला गया. फिल्म उद्योग में मेरे पहले 'हीरो' और 'जननायक' अब हमारे बीच नहीं रहे. यह हम सभी और पूरे फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. इस दुखद समय में परिवार, दोस्तों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों को शक्ति प्रदान करें. ओम शांति...'

Nov 24, 2025 18:11 (IST)

Dharmendra Death News: प्रकाश कौर और धर्मेंद्र की वो फोटो जिसमें हेमा मालिनी भी आई थीं नजर, आपने देखी क्या?

धर्मेंद्र ने दो शादियां कीं पहली शादी साल 1954 में मात्र 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से और दूसरी शादी साल 1980 में 45 साल की उम्र में हेमा मालिनी से. दूसरी शादी के समय पहली पत्नी से तलाक नहीं हुआ था, जिसकी वजह से उस वक्त काफी विवाद भी हुआ. प्रकाश कौर और हेमा मालिनी की एक साथ अनदेखी फोटो.

Nov 24, 2025 17:49 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: शाहरुख खान ने भी दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान भी विले पार्ले के श्मशान घाट पहुंचे और उन्होंने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

Nov 24, 2025 17:40 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र के निधन पर निरहुआ ने कहा, 'अलविदा बॉलीवुड के ही-मैन ...

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने धर्मेंद्र की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'अलविदा बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्रजी. भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया. यह पूरे बॉलीवुड के लिए एक अपूरणीय क्षति है. भावभीनी श्रद्धांजलि.'

Nov 24, 2025 16:55 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र के निधन पर खेसारी लाल ने कहा, सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल...

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'आज से सिनेमा के आंगन सूना पड़ गइल… धर्मेंद्र जी के जगह केहू ले ना पाई.सहृदय श्रद्धांजलि… ओम शांति.'

Nov 24, 2025 16:52 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: पवन सिंह ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया. सोमवार की सुबह उन्होंने जुहू स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने फेसबुक पर धर्मेंद्र के साथ अपनी फोटो साझा करते हुए लिखा, 'धर्मेंद्र जी के जाने की खबर ने दिल को भीतर तक तोड़ दिया है. ऐसा लगता है मानो पर्दे से नहीं, जिंदगी से ही एक रोशन उजाला चला गया हो. मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे उनके साथ काम करने का अवसर मिला—सेट पर उनकी ममता, सरलता और इंसानियत आज भी याद करके आंखें नम हो जाती हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को परम शांति मिले.'

Nov 24, 2025 16:29 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: धर्मेंद्र के अंतिम दर्शन करने पहुंचे गोविंदा

गोविंदा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि वह धर्मेंद्र के अंतिम दर्सन के लिए पहुंचे हैं.

Nov 24, 2025 16:25 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: संजय दत्त ने धर्मेंद्र को यूं दी श्रद्धांजलि

धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. संजय दत्त ने उनके निधन पर शोक जताया है, 'कुछ लोग सिर्फ आपकी जिंदगी में काम नहीं करते...वो आपके दिल में बसते हैं. धरम जी उनमें से एक थे. यह एक ऐसा खालीपन है जिसे बयां नहीं किया जा सकता. मेरी संवेदनाएं सनी, बॉबी और पूरे परिवार के साथ हैं...'

Nov 24, 2025 16:10 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: दादा को अंतिम विदाई कर लौटते नजर आए करण देओल

धर्मेंद्र का निधन हो गया है. धर्मेंद्र की उम्र 89 वर्ष थी. उनका अंतिम संस्कार हो गया है और अब उनके पोते करण देओल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह दादा को अंतिम विदाई देकर लौट कर रहे हैं.

Nov 24, 2025 16:01 (IST)

Dharmendra Death News Live Updates: अक्षय कुमार ने धर्मेंद्र के लिए लिखा, 'इंडस्ट्री के असली ही-मैन...'

धर्मेंद्र के निधन पर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शोक जताया है. वह उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए श्मशान घाट भी पहुंचे थे.  अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा है, 'बड़े होते हुए, धर्मेंद्र जी ऐसे हीरो थे जो हर लड़का बनना चाहता था...हमारी इंडस्ट्री के असली ही-मैन. पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए शुक्रिया. आप अपनी फिल्मों और अपने फैलाए प्यार के डरिए हमेशा ज़िंदा रहेंगे। ओम शांति.'

Nov 24, 2025 15:47 (IST)

Dharmendra News Live Updates: दीपिका-रणवीर भी पहुंचे थे श्मशान घाट

धर्मेंद्र का आज निधन हो गया है. उनको अंतिम विदाई देने के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण श्मशान घाटे पहुंचे.

Nov 24, 2025 15:39 (IST)

Dharmendra News Live Updates: राहुल गांधी ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

धर्मेंद्र के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शोक जताया है, 'महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा. धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं.'

Nov 24, 2025 15:32 (IST)

Dharmendra News Live: कपिल शर्मा ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक, लिखा- दूसरी बार पिता खो दिया...

धर्मेंद्र का निधन हो गया है. उनके निधन पर कपिल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट शेयर की है और लिखा है, 'अलविदा धर्म पाजी. आपका जाना बहुत ही दुखदायी है, ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है. आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा. कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था. हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे. ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें.'

Nov 24, 2025 15:15 (IST)

Dharmendra Death News Live: मीडिया को हाथ जोड़ते नजर आईं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार भी हो गया है. अंतिम संस्कार से लौटते हुए हेमा मालिनी का वीडियो सामने आया है जिसमें वह मीडिया को हाथ जोड़ते नजर आ रही हैं.

Nov 24, 2025 15:07 (IST)

Dharmendra Death News Live: सुनील शेट्टी ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक, बोले- दुनिया के लिए वे ही-मैन थे

धर्मेंद्र का निधन हो गया है. वह 89 वर्ष के थे. उनके निधन पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने शोक जताया है कि शालीनता में लिपटी शक्ति. गर्मजोशी में लिपटा स्टारडम...यही धरम पाजी की विरासत है. दुनिया के लिए वे ही-मैन थे. जो लोग उन्हें जानते थे, उनके लिए वे परम स्नेह थे. रेस्ट इन पावर धरम पाजी. शांति'

Nov 24, 2025 15:00 (IST)

Dharmendra Death News Live: धर्मेंद्र को दी गई मुखाग्नि, अनिल कपूर पहुंचे श्मशान घाट

धर्मेंद्र को मुखाग्नि दे दी गई है. उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सलमान खान से लेकर अंमिताभ बच्चन तक पहुंचे थे. अनिल कपूर भी अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

Nov 24, 2025 14:54 (IST)

Dharmendra New Live: पंचतत्व में विलीन हुए धर्मेंद्र, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है और एक्स पर पोस्ट लिखी है, 'धर्मेंद्र जी के जाने से इंडियन सिनेमा में एक युग का अंत हो गया है. वह एक आइकॉनिक फिल्म पर्सनैलिटी थे, एक जबरदस्त एक्टर थे जो अपने हर रोल में चार्म और गहराई लाते थे. जिस तरह से उन्होंने अलग-अलग रोल किए, उसने अनगिनत लोगों के दिलों को छुआ. धर्मेंद्र जी अपनी सादगी, विनम्रता और प्यार के लिए भी उतने ही जाने जाते थे. इस दुख की घड़ी में, मेरी दुआएं उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत फैंस के साथ हैं. ओम शांति.'

Nov 24, 2025 14:44 (IST)

Dharmendra News Live: धर्मेंद्र पंचतत्व में विलीन

धर्मेंद्र को मुखाग्नि दे दी गई है. इस तरह बॉलीवुड के ही-मैन पंचतत्व में विलीन हो गए हैं.

Nov 24, 2025 14:37 (IST)

Dharmendra Death News Live: काजोल ने धर्मेंद्र के निधन पर जताया शोक

काजोल ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक जताया है और इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'एक अच्छा और महान इंसान चला गया है और दुनिया उसके लिए और भी ज़्यादा गरीब हो गई है...ऐसा लगता है जैसे हम इसमें से सिर्फ अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं. दिल से दयालु और हमेशा प्यारे. RIP धरमजी... हमेशा प्यार के साथ.'

Nov 24, 2025 14:32 (IST)

Dharmendra News Live: धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे अक्षय कुमार

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए अक्षय कुमार श्मशान घाट पहुंच गए हैं. उनका वीडियो सामने आया है.

Nov 24, 2025 14:31 (IST)

Dharmendra News Live: सलमान खान भी पहुंचे श्मशान घाट

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए सलमान खान भी श्मशान घाट पहुंच गए हैं. देखें इमोशनल वीडियो...

Nov 24, 2025 14:22 (IST)

Dharmendra News Live: शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान पहुंचीं

शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए विले पार्ले श्मशान घाट पहुंची हैं.

Nov 24, 2025 14:20 (IST)

Dharmendra News Live: संजय दत्त पहुंचे श्मशान घाट

संजय दत्त धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे हैं. उनका वीडियो सामने आया है.

Nov 24, 2025 14:16 (IST)

Dharmendra Last Rites Live: धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे सलीम खान

Dharmendra Last Rites Live: सलीम खान धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए विले पार्ले श्मशान घाट पहुंचे हैं.

Nov 24, 2025 14:10 (IST)

Dharmendra Last Rites Live: ईशा देओल नम आंखों के साथ पहुंचीं श्मशान घाट

Dharmendra Last Rites Live: ईशा देओल विले पार्ले श्मशान घाट पहुंची हैं. उनकी आंखें नम नजर आईं.

Nov 24, 2025 13:58 (IST)

Dharmendra Death Live: धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचीं हेमा मालिनी

धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने के लिए हेमा मालिनी श्मशान घाट पहुंचीं. IANS के हवाले से कहा गया है कि उनका निधन हो गया है.

Nov 24, 2025 13:44 (IST)

Dharmendra Death Live: मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन

Dharmendra News Live Updates: मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन पहुंचे हैं.

Nov 24, 2025 13:39 (IST)

Dharmendra News Live Updates: आमिर खान आए नजर

आमिर खान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मीडिया ने उन्हें घेर रखा है.

Nov 24, 2025 13:32 (IST)

Dharmendra News Live Updates: ईशा देओल का वीडियो आया सामने

ईशा देओल का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्हें हैरान परेशान देखा जा सकता है.

Nov 24, 2025 13:28 (IST)

Dharmendra Health News Update: धर्मेंद्र के घर से निकली एम्बुलेंस

धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर उनके परिवार की तरफ से कोई अपडेट नहीं आया है. लेकिन उनके घर से एम्बुलेंस को निकलते देखा गया है.

Nov 24, 2025 13:17 (IST)

Dharmendra News Live Updates: धर्मेंद्र के घर पहुंची एम्बुलेंस, शुभचिंतक भी आने लगे

Dharmendra News Live Updates: धर्मेंद्र के घर एम्बुलेंस पहुंची है और उसे एम्बुलेंस को घर से निकलते हुए भी देखा जा सकता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack Breaking News: पहलगाम हमले पर NIA ने दाखिल की चार्जशीट, सामने आए ये नाम