धर्मेंद्र की आंख पर पट्टी लगी हुई नजर आई है. एक्टर का वीडियो भी सामने आया है. इतना ही नहीं आंख पर पट्टी होने के बावजूद धर्मेंद्र पैपराजी से बात करते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि वह काफी मजबूत हैं. धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. साथ ही खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र के वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है.
वीडियो में धर्मेंद्र को शर्ट और ब्लैक हैट में देखा जा सकता है. वीडियो में उनकी आंख पर पट्टी लगी हुई दिखाई दे रही है. वहीं धर्मेंद्र पैपराजी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र कहते हैं, 'मैं बहुत मजबूत हूं.' सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. एक्टर के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर धर्मेंद्र के लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं.
बीते दिनों धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल की तस्वीर शेयर करने की वजह से सुर्खियों में है. हाल ही में धर्मेंद्र ने अपनी और सनी की फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "बड़े दिलवाला. वह मेरी हर हाल में देखभाल करता है. मैं उसकी कंपनी में बच्चा बन जाता हूं. लव यू माय सन". इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र और सनी देओल बैठे हैं और धर्मेंद्र प्यार से सनी के गाल सहला रहे हैं. फोटो पर फैंस के भी प्यारे-प्यारे कमेंट्स आए हैं.