31 minutes ago

Dharmendra Health News Live Updates: बॉलीवुड एक्टर और हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र की सेहत एक बार फिर चर्चा में है. कुछ दिन पहले ही उन्हें अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. खबरों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके चलते डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें निगरानी में रखा. उसके बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दें कि धर्मेंद्र बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दिल जीता है और उन्हें प्यार से फैन्स गरम-धरम भी कहते हैं.  धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में हुआ. उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल है. धर्मेन्द्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे. अपने गांव से मीलों दूर धर्मेन्द्र ने एक सिनेमाघर में सुरैया की फिल्म 'दिल्लगी' देखी और इससे वे इतने प्रभावित हुए कि अपना करियर उन्होंने फिल्मों में बनाने का निश्चय किया. धर्मेन्द्र ने 40 दिनों तक रोजाना 'दिल्लगी' देखी और इस फिल्म देखने के‍ लिए मीलों पैदल चले. धर्मेन्द्र को जब पता चला कि फिल्मफेअर नामक पत्रिका नई प्रतिभा की खोज कर रही है तो उन्होंने भी फॉर्म भेजा.धर्मेन्द्र ने कही से अभिनय नहीं सीखा था. इसके बावजूद उन्होंने तमाम प्रतिभाशाली लोगों को पीछे छोड़ा और वे इस टैलेंट हंट में चुन लिए गए.इस तरह उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में ऐसा कदम रखा कि उनका सफर आज भी जारी है...

धर्मेंद्र के हेल्थ अपडेट | Dharmendra Health News Live Updates

Nov 10, 2025 20:37 (IST)

Dharmendra Health News Live Updates: हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की सेहत का दिया अपडेट

हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के लिए शेयर पोस्ट की है, 'मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी की शुक्रगुजार हूं, जो अस्पताल में निगरानी में हैं. उनकी लगातार निगरानी की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सभी से उनके सेहतमंद और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं.'

Nov 10, 2025 20:21 (IST)

सलमान खान भी पहुंचे ब्रीच कैंडी अस्पताल

धर्मेंद्र का हालचाल लेने सलमान खान ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे हैं.

Nov 10, 2025 19:43 (IST)

Dharmendra Health News: बेटे सनी देओल की टीम ने दी धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट

अभिनेता सनी देओल की टीम ने मीडिया को एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिससे फैंस को कुछ राहत मिली है. बयान में कहा गया है, 'धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. आगे की टिप्पणियां और अपडेट मिलने पर साझा किए जाएंगे. सभी से अनुरोध है कि उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें."

Featured Video Of The Day
Faridabad आतंकी प्लॉट: लेडी डॉक्टर गिरफ्तार! 360kg विस्फोटक, AK-47 कार से बरामद | Jammu Kashmir