19 days ago

बॉलीवुड एक्टर और हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. ब्रीड कैंडी के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया है कि 'धर्मेंद्रजी को सुबह साढ़े सात बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब उनका इलाज घर पर ही चलेगा.' अब उनका इलाज घर पर ही चलेगा. धर्मेंद्र के अस्पताल से घर लौटने पर देओल फैमिली का बयान आया है, 'धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना स्वास्थ्य लाभ जारी रखेंगे. हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकलबाज़ी ना करें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं. कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं.'

बता दें कि धर्मेंद्र को कुछ दिन पहले ही अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके चलते डॉक्टरों ने तुरंत उन्हें निगरानी में रखा. उसके बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अस्पताल में उनसे मिलने के लिए जहां हेमा मालिनी, ईशा देओल, सनी देओल, बॉबी देओल पहुंचे तो वहीं सलमान खान, शाहरुख खान, अमीषा पटेल और गोविंदा भी बॉलीवुड के ही-मैन का हालचाल जानने पहुंचे. हेमा मालिनी और ईशा देओल ने धर्मेंद्र का हेल्थ अपेडट दिया है और किसी भी तरह की अफवाहों से बचने के लिए कहा है. धर्मेंद्र बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दिल जीता है और उन्हें प्यार से फैन्स गरम-धरम भी कहते हैं.

हिंदी सिनेमा के हीमैन धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसम्बर 1935 को पंजाब में हुआ. उनका पूरा नाम धरम सिंह देओल है. धर्मेन्द्र के पिता स्कूल हेडमास्टर थे. अपने गांव से मीलों दूर धर्मेन्द्र ने एक सिनेमाघर में सुरैया की फिल्म 'दिल्लगी' देखी और इससे वे इतने प्रभावित हुए कि अपना करियर उन्होंने फिल्मों में बनाने का निश्चय किया. धर्मेन्द्र ने 40 दिनों तक रोजाना 'दिल्लगी' देखी और इस फिल्म देखने के‍ लिए मीलों पैदल चले. धर्मेन्द्र को जब पता चला कि फिल्मफेअर नामक पत्रिका नई प्रतिभा की खोज कर रही है तो उन्होंने भी फॉर्म भेजा.धर्मेन्द्र ने कही से अभिनय नहीं सीखा था. इसके बावजूद उन्होंने तमाम प्रतिभाशाली लोगों को पीछे छोड़ा और वे इस टैलेंट हंट में चुन लिए गए.इस तरह उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में ऐसा कदम रखा कि उनका सफर आज भी जारी है...

धर्मेंद्र हेल्थ न्यूज | Dharmendra Health News 

Nov 12, 2025 12:10 (IST)

Dharmendra Health News Live Updates: धर्मेंद्र के घर पहुंचे डॉक्टर

धर्मेंद्र की जांच के लिए एक डॉक्टर उनके घर पहुंचे हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. आज सुबह साढ़े सात बजे धर्मेंद्र को ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था. अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा.

Nov 12, 2025 11:23 (IST)

Dharmendra Health News Live Updates: बिल्कुल ठीक हैं धर्मेंद्र, गलत खबरें ना फैलाएं- ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों का बयान

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र देओल को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एक्टर को उम्र संबंधी परेशानियों के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था और उनकी हालत बहुत गंभीर बताई गई थी. उनकी हालत अब स्थिर है और वे अपने घर जा चुके हैं. ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ. राजीव शर्मा और डॉ. प्रतीत समदानी ने एक्टर की हेल्थ को लेकर अपडेट जारी किया है और सनी देओल की टीम ने भी फैंस से निजता का सम्मान करने के लिए कहा है. 

डॉ. प्रतीत समदानी ने आईएएनएस से बातचीत में धर्मेंद्र देओल का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, 'धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना इलाज जारी रखेंगे. सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. यहां से वे पूरी तरीके से ठीक होकर गए हैं। उनके घर पर भी इलाज की उचित व्यवस्था कर दी गई है.

डॉ. राजीव शर्मा ने जनता से अपील की है कि वे एक्टर को लेकर गलत खबर न फैलाएं. उन्होंने कहा कि हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकलबाजी ना करें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. हम चाहते हैं कि वे अपना आने वाला जन्मदिन अच्छे से मनाएं.

Nov 12, 2025 10:29 (IST)

Dharmendra News Today Live: धर्मेंद्र के घर के बार फैन्स का जमावड़ा

धर्मेंद्र ब्रीच कैंड अस्पताल से घर पहुंच गए हैं. आज सुबह साढ़े सात बजे उन्हें डिस्चार्ज किया गया. अब उनके घर के बाहर फैन्स जुटने लगे हैं और अपने चहेते सुपरस्टार के लिए दुआएं मांग रहे हैं.

Nov 12, 2025 09:59 (IST)

धर्मेंद्र के कजिन और मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ बोले- वो ठीक हैं...

धर्मेंद्र के कजिन और मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर गुड्डू धनोआ भी धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे. वो धर्मेंद्र के घर से निकले और वो बार-बार पूछने पर यही कहते रहे कि वो ठीक हैं.

Nov 12, 2025 08:56 (IST)

धर्मेंद्र के अस्पताल से घर लौटने पर देओल फैमिली का आया बयान

धर्मेंद्र के अस्पताल से घर लौटने पर देओल फैमिली का बयान आया है, 'धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वे घर पर ही अपना स्वास्थ्य लाभ जारी रखेंगे. हम मीडिया और आम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकलबाज़ी ना करें और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की निजता का सम्मान करें. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं. कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं.'

Nov 12, 2025 08:23 (IST)

Dharmendra Discharged from Hospital: एम्बुलेंस के साथ घर पहुंचे बॉबी देओल

बॉबी देओल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है जिसमें उन्हें एम्बुलेंस के पीछे जाते हुए देखा जा सकता है. अस्पताल से सारे बैरिकरेड्स भी हटा दिए गए हैं. 

Advertisement
Nov 12, 2025 08:15 (IST)

बुधवार सुबह 7 बजे धर्मेंद्र अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, अब घर पर चलेगा इलाज

लीजेंड्री स्टार धर्मेंद्र अस्पताल में डिस्चार्ज हो गए हैं. पिछले तीन-चार दिन से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी और उनकी सेहत को लेकर परिवार काफी परेशान था लेकिन अब धरम पाजी डिस्चार्ज होकर अस्पताल से घर आ गए हैं. एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र एक एम्बुलेंस में घर आए और उनके बेटे बॉबी देओल एम्बुलेंस के पीछे-पीछे गाड़ी में सवार थे. धरम पाजी के डिस्चार्ज होने के बाद अस्पताल ने बैरिकेडिंग हटा ली गई हैं.

Nov 11, 2025 22:05 (IST)

Dharmendra Health News Live Updates: पापा धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे बॉबी देओल, आंखों पर हाथ रखे आए नजर

देओल फैमिली का हर सदस्य कुछ-कुछ देर में ब्रीच कैंडी अस्पताल आ रहा है और धर्मेंद्र का हाल-चाल जान रहा है. अब बॉबी देओल का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है.

Advertisement
Nov 11, 2025 21:12 (IST)

Dharmendra Health News Live Updates: बेटी ईशा देओल और अभय देओल के साथ नजर आईं हेमा मालिनी

बेटी ईशा देओल और अभय देओल के साथ हेमा मालिनी

Nov 11, 2025 20:10 (IST)

Dharmendra Health Updates News: ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर और हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हैं और वहां उनका इलाज चल रहा है. ऐसे में सलमान, शाहरुख, अमीषा के बाद अब आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक्टर को देखने अस्पताल पहुंचे हैं.

Advertisement
Nov 11, 2025 17:55 (IST)

Dharmendra News Live: धर्मेंद्र के घर के बाहर लगी फैन की भारी भीड़

धर्मेंद्र इस वक्त अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनके जल्द ठीक होने के लिए फैंस लगातार दुआ कर रहे हैं. यही वजह है कि उनके घर के सामने फैंस की भीड़ लग गई है. 

Nov 11, 2025 17:49 (IST)

Dharmendra News Live: अकबर खान धर्मेंद्र के घर पहुंचे

मशहूर फिल्म राइटर, एक्टर और प्रोड्यूसर अकबार खान धर्मेंद्र के घर पहुंचे. फिलहाल धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. 

Advertisement
Nov 11, 2025 17:08 (IST)

Dharmendra News Live: धर्मेंद्र का हालचाल लेने अस्पताल पहुंची सनी देओल की फैमिली

धर्मेंद्र का हालचाल लेने के लिए सनी देओल का परिवार ब्रीच कैंड अस्पताल पहुंचा. हर कोई धर्मेंद्र के जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है.

Nov 11, 2025 16:19 (IST)

Dharmendra News Live: ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे बॉबी देओल

धर्मेंद्र का हालचाल लेने उनके छोटे बेटे बॉबी देओल ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे हैं. देओल फैमिली के अनुसार फिलहाल धर्मेंद्र की हालत में पहले से सुधार है.

Nov 11, 2025 15:33 (IST)

Dharmendra Health Updates Live: धर्मेंद्र से नहीं मिल सके शाहरुख, सलमान और गोविंदा

धर्मेंद्र की तबीयत का हाल लेने शाहरुख, सलमान और गोविंदा अस्पताल पहुंचे थे, लेकिन आईसीयू में होने के कारण उन्हें मिलने नहीं दिया गया.

Nov 11, 2025 15:16 (IST)

Dharmendra Health News: सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट, रिस्पॉन्ड कर रहे हैं बॉलीवुड के ही-मैन

धर्मेंद्र की सेहत में सुधार को लेकर सनी देओल की टीम ने लेटेस्ट जानकारी दी है. धर्मेंद्र के हेल्थ अपडेट में कहा गिया है कि वो रिस्पॉन्ड कर रहे हैं और परिवार को चमत्कार की उम्मीद है. इस तरह धर्मेंद्र को लेकर देओल फैमिली लगातार अपडेट दे रही है.

Nov 11, 2025 13:09 (IST)

Dharmendra Health update: सनी देओल की टीम ने दिया धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट

सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अपडेट दिया है, 'धर्मेंद्र ठीक हो रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है, आइए हम सब उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करें.'

Nov 11, 2025 12:16 (IST)

Dharmendra News Live: धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे सनी देओल, बॉबी देओल और ईशा देओल

सुबह होते ही मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल पर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. पापा धर्मेंद्र से मिलने के लिए सनी देओल अपने दोनों बेटों राजवीर और करण, बॉबी देओल और ईशा देओल पहुंचे हैं.

Nov 11, 2025 12:01 (IST)

Dharmendra News Live: देओल परिवार से मिलने पहुंचे अभय देओल

धर्मेंद्र का इलाज ब्रीच कैंडी अस्पताल में चल रहा है. अब देओल फैमिली से मिलने के लिए धर्मेंद्र के छोटे भाई के बेटे अभय देओल पहुंच गए हैं. उनका वीडियो सामने आया है.

Nov 11, 2025 11:46 (IST)

Dharmendra Health News Live: पापा से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचीं ईशा देओल

धर्मेंद्र की सेहत को लगातार कई तरह की खबरें आ रही हैं. सनी देओल, हेमा मालिनी और ईशा देओल लगातार धर्मेंद्र की सेहत को लेकर अपडेट दे रह हैं. अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें ईशा देओल को ब्रीच कैंडी अस्पताल जाते हुए देखा जा सकता है. धर्मेंद्र का इस अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Nov 11, 2025 10:32 (IST)

धर्मेंद्र को क्यों कहा जाता है ही-मैन?

धर्मेंद्र को इंडस्ट्री में लोग ही-मैन के नाम से जानते हैं. लेकिन यह नाम कैसे मिला आइए जानते हैं. दरअसल, उन्होंने कई ऐक्शन फिल्मों में काम किया है जिसमें से एक फूल और पत्थर भी है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर-डुपर हिट हुई थी जिसके चलते उन्हें लोग सिनेमा का ही-मैन कहने लगे. फिल्म में उनके अभिनय के साथ ही पर्सनैलिटी की भी दर्शकों ने खूब तारीफ की थी.

Nov 11, 2025 09:58 (IST)

Dharmendra Health update: हेमा मालिनी ने मीडिया को लगाई फटकार, बोलीं- बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना...

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर एक्स पर अपडेट दिया है, 'जो हो रहा है वो अक्षम्य है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जिस पर इलाज का असर हो रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है. कृपया परिवार और उनकी निजता का पूरा सम्मान करें.'

Nov 11, 2025 09:35 (IST)

Dharmendra Health update: सनी देओल की टीम ने धर्मेंद्र की हालत बताई स्थिर

Nov 11, 2025 09:24 (IST)

Dharmendra Health Updates: धर्मेंद्र की हेल्थ को लेकर ईशा देओल ने दिया अपडेट

धर्मेंद्र को ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर मैसेज शेयर किया है और लिखा है कि मीडिया झूठी अफवाहें फैला रहा है. मेरे पापा की हालत स्थिर हैं और उसमें सुधार हो रहा है. हम सबसे अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार की प्राइवेसी का ध्यान रखें. पापा की हालत में तेजी से सुधार के लिए दुआ करने के लिए आप लोगों का शुक्रिया.

Nov 11, 2025 00:24 (IST)

Dharmendra Health Live Updates: धर्मेंद्र की सेहत को लेकर परिवार ने जारी किया अपडेट

Nov 11, 2025 00:05 (IST)

Dharmendra Health update: धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे गोविंदा

धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भरती हैं. वहां उनसे मिलने वालों का सिलसिला जारी है. उनसे मिलने सलमान  खान, शाहरुख खान और अमीषा पटेल भी पहुंचे. अब उनसे मिलने गोविंदा पहुंचे हैं. जिनका वीडियो सामने आया है. 

Nov 10, 2025 23:45 (IST)

Dharmendra Health Updates: धर्मेंद्र से मिलने अस्पताल पहुंचीं अमीषा पटेल, बेहद इमोशनल दिखीं गदर एक्ट्रेस

धर्मेंद्र खराब सेहत की वजह से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनका इलाज चल रहा है. लेकिन शाम से ही उनकी सेहत बिगड़ने की खबरें आ रही हैं और अस्पताल उनसे मिलने लगातार सितारे आ रहे हैं. शाहरुख खान और सलमान  खान के बाद उनसे मिलने गदर की एक्ट्रेस अमीषा पटेल भी पहुंचीं. वह वहां से लौटते समय बेहद इमोशनल नजर आईं.

Nov 10, 2025 22:56 (IST)

Dharmendra Health Live Updates: सलमान खान के बाद शाहरुख खान भी पहुंचे ब्रीच कैंडी अस्पताल

धर्मेंद्र स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भरती हैं. उनसे मिलने के लिए आज शाम को सलमान खान पहुंचे. उसके बाद बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे हैं. जिसका वीडियो सामने आया है. 

Nov 10, 2025 21:56 (IST)

Dharmendra Health update: दादा धर्मेंद्र से मिलकर लौटते नजर आए करण और राजवीर देओल

दादा धर्मेंद्र से मिलने के लिए सनी देओल के बेटे करण देओल और राजवीर देओल पहुंचे. अस्पताल से लौटते हुए उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.

Nov 10, 2025 20:37 (IST)

Dharmendra Health News Live Updates: हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की सेहत का दिया अपडेट

हेमा मालिनी ने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र के लिए शेयर पोस्ट की है, 'मैं धरम जी के बारे में चिंता करने के लिए सभी की शुक्रगुजार हूं, जो अस्पताल में निगरानी में हैं. उनकी लगातार निगरानी की जा रही है और हम सब उनके साथ हैं. मैं आप सभी से उनके सेहतमंद और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूं.'

Nov 10, 2025 20:21 (IST)

सलमान खान भी पहुंचे ब्रीच कैंडी अस्पताल

धर्मेंद्र का हालचाल लेने सलमान खान ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे हैं.

Nov 10, 2025 19:43 (IST)

Dharmendra Health News: बेटे सनी देओल की टीम ने दी धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट

अभिनेता सनी देओल की टीम ने मीडिया को एक आधिकारिक बयान जारी किया है, जिससे फैंस को कुछ राहत मिली है. बयान में कहा गया है, 'धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. आगे की टिप्पणियां और अपडेट मिलने पर साझा किए जाएंगे. सभी से अनुरोध है कि उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें."

Featured Video Of The Day
Vande Mataram 150 Years: वन्दे मातरम के 150 साल, संसद में होगी चर्चा | Parliament Discussion