धर्मेंद्र की नातिन की खूबसूरती और सादगी ने जीत लिया हर दिल, खूबसूरती में ईशा देओल से जरा भी नहीं कम

देओल परिवार की बेटियां हमेशा कैमरे और चकाचौंध से दूरी बनाए रखती हैं. इन्हीं में से एक हैं धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल, जो दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं लेकिन रहन-सहन और सोच के मामले में वो बाकी स्टार किड्स से बिल्कुल अलग हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मामा की लाडली प्रेरणा की खूबसूरती और सादगी ने जीत लिया हर दिल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के लीजेंड धर्मेंद्र जितना सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, उतनी ही दिलचस्पी उनके परिवार को लेकर भी लोगों में रहती है. अक्सर अपनी पुरानी यादें, वर्कआउट रूटीन और फैमिली की झलकियां शेयर करने वाले धर्मेंद्र के फॉलोअर्स उनके परिवार के हर मेंबर को जानने में इंटरेस्ट रखते हैं. जहां बेटे सनी देओल और बॉबी देओल के पोस्ट्स पर फैंस की नजरें होती हैं, वहीं देओल परिवार की बेटियां हमेशा कैमरे और चकाचौंध से दूरी बनाए रखती हैं. इन्हीं में से एक हैं धर्मेंद्र की नातिन प्रेरणा गिल, जो दिखने में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं लेकिन रहन-सहन और सोच के मामले में वो बाकी स्टार किड्स से बिल्कुल अलग हैं.

ये भी पढ़ें: 5 अगस्त जब दिलीप कुमार, सनी देओल और सलमान खान ने रचा इतिहास, बना डाला कभी ना टूटने वाला रिकॉर्ड

लाइमलाइट से कोसों दूर

प्रेरणा गिल, विजेता गिल की बेटी हैं जो धर्मेंद्र की दूसरी बेटी हैं. प्रेरणा ने बॉलीवुड की चकाचौंध से दूरी बनाए रखी है. लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि उनमें टैलेंट की कोई भी कमी है. प्रेरणा ने अलग क्षेत्र में अपना करियर बनाया है. वो एक राइटर और एडिटर हैं और अब तक चार किताबें लिख चुकी हैं. साल 2015 में उनकी पहली किताब आई थी और हाल ही में जनवरी 2025 में उनका नया कविता संग्रह 'मीनवाइल' भी लॉन्च हुआ है.

Advertisement
Advertisement

देओल परिवार से गहरा जुड़ाव

प्रेरणा का अपने मामा सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल के साथ बेहद करीबी रिश्ता है. करण देओल के साथ भी उनका बॉन्ड काफी मजबूत है. सोशल मीडिया पर अक्सर वो फैमिली फोटोज और खूबसूरत लम्हे शेयर करती हैं, जो ये साबित करते हैं कि वो देओल खानदान की जान हैं. उनकी किताबों को प्रमोट करते हुए सनी और बॉबी देओल भी नजर आ चुके हैं. साफ है कि प्रेरणा इस परिवार की लाड़ली हैं.

Advertisement
Advertisement

सादगी में है असली खूबसूरती

प्रेरणा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2017 में पुलकित देवड़ा से शादी की, जो दिल्ली के एक जाने-माने वकील हैं. प्रेरणा अब दिल्ली में ही अपने पति के साथ रहती हैं और उनके साथ तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. करण देओल की शादी के दौरान भी प्रेरणा अपनी नानी और माता-पिता के साथ फैमिली फंक्शन्स में शामिल हुई थीं, जहां उनकी सादगी और खूबसूरती ने सभी का दिल जीत लिया था.

प्रेरणा गिल की ये सादगी, उनका टैलेंट और फैमिली के साथ उनका अटैचमेंट उन्हें बाकियों से बिल्कुल अलग बनाता है. धर्मेंद्र की नातिन होकर भी उन्होंने खुद के लिए एक नई राह चुनी जो उन्हें और भी खास बना देता है.

Featured Video Of The Day
Uttarkashi Disaster: जिंदगी की जंग जारी... अबतक 274 लोगों का रेस्क्यू, देखें ताजा हाल | BREAKING