Dharmendra News Today: धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. खास बात है कि दोनों ही एक्टर आज भी एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं. अपनी एक्टिंग से मिथुन दा और धर्मेंद्र लोगों को खूब इंप्रेस कर रहे हैं. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है. ये फिल्में हिट साबित हुई थीं. मगर एक ऐसी भी फिल्म है जिसमें धर्मेंद्र ने मिथुन चक्रवर्ती के पिता का रोल निभाया था. इस फिल्म का नाम त्रिनेत्र है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की थी. इस फिल्म के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: दोस्ती पर बनी वो फिल्में, जिसमें किसी ने दोस्ती में दे दी जान तो कोई बना ढाल
त्रिनेत्र में धर्मेंद्र बने थे पिता
त्रिनेत्र फिल्म की बात करें तो इसमें मिथुन चक्रवर्ती, धर्मेंद्र, दीपा साही, चंद्रशेखर, अनुपम खेर और अमरीश पुरी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म साल 1991 में आई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 34 साल हो गए हैं. फिल्म में धर्मेंद्र मे मिथुन चक्रवर्ती के पिता का रोल निभाया है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती अपने पिता धर्मेंद्र की मौत का बदला लेते हैं. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे. ये ड्रामा फिल्म एवरेज रही थी.
बॉक्स ऑफिस पर किया था इतना कलेक्शन
त्रिनेत्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये एवरेज फिल्म थी. त्रिनेत्र बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी. ये फिल्म 2.35 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी. जिसने वर्ल्डवाइड 4.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को एवरेज बताया गया था. इसे हैरी बाजवा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती का जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था.
धर्मेंद्र और मिथुन चक्रवर्ती दोनों के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वो सोशल मीडिया पर अपनी फिल्मों की जानकारी देते रहते हैं. साथ ही उम्र की वजह से पहले की तरह फिल्मों में उतने नजर नहीं आ पाते हैं. हालांकि सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जरूर जुड़े रहते हैं.