Dhanashree Verma Dance Video: धनाश्री वर्मा ने आईपीएल से पहले फैन्स को दिया यह सरप्राइज, बन गईं 'परमसुंदरी'

Dhanashree Verma Dance Video: धनाश्री वर्मा लगातार डांस वीडियो शेयर कर रही हैं. अब वह बड़ा धमाल करने की तैयारी में हैं और इसका इशारा भी उन्होंने कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
धनाश्री वर्मा बनने जा रही हैं 'परम सुंदरी'
नई दिल्ली:

धनाश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, और उनके पति युजवेंद्र चहल इन दिनों दुबई में हैं. दुबई में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मैचों को अंजाम दिया जाएगा और इस समय खिलाड़ी वहां पर क्वारंटीन में हैं. धनाश्री वर्मा लगातार डांस वीडियो शेयर कर रही हैं. अब वह बड़ा धमाल करने की तैयारी में हैं और कृति सैनन की फिल्म 'मिमी' के सॉन्ग 'परम सुंदरी' पर डांस वीडियो रिलीज करने जा रही हैं. इस तरह फैन्स को उनके वीडियो का बेसब्री से इंतजार है. 

प्रियंका चोपड़ा ने स्टाइलिश अंदाज में किया डांस, थ्रोबैक वीडियो में देखें देसी गर्ल का स्वैग

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'हे बॉलीवुड अब बहुत हो गया. आईपीएल (IPL) के लिए रवाना होने से पहले कुछ सुपर क्विक शूट किया. गुरुवार को आ रहा है नया वीडियो.' इस तरह धनाश्री वर्मा ने ऐलान कर दिया है कि वह नया डांस वीडियो लेकर आ रही हैं. फैन्स इस वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैन्स ने कमेंट किया है, 'जो धनाश्री से जले जरा साइड से चले.' वहीं एक फैन ने पूछा है कि युजी कैसे हैं.

जन्नत जुबैर ने मम्मी-पापा के साथ शेयर की खूबसूरत फोटो, फैन्स ने पूछा- भाई बहन हैं क्या?

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) एक मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर हैं. धनाश्री एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जिस पर वह अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं. धनाश्री वर्मा पेशे से डॉक्टर हैं. धनाश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल के साथ भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Pigeon Feeding: क्या Delhi NCR के कबूतरों वाले चौराहे बीमारी के अड्डे हैं?