किसी भी एक्टर को पसंद नहीं आई थी देव आनंद की ये फिल्म, फिर भी की बंपर कमाई और जीते 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड

देव आनंद बॉलीवुड के चमकते सितारे थे. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस फिल्म को देखने पहुंचे थे बड़े-बड़े स्टार, देखने के बाद डायरेक्टर से मोड़ लिया मुंह
नई दिल्ली:

देव आनंद बॉलीवुड के चमकते सितारे थे. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिन्हें देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती थी. उनकी एक्टिंग के न सिर्फ फैंस दीवाने थे, बल्कि इंडस्ट्री के बड़े-बड़े कलाकार भी उनके मुरीद थे. लेकिन उनकी एक ऐसी फिल्म थी, जिसे देखकर बॉलीवुड के सितारे हैरान रह गए थे. पहले तो लोगों को लगा कि यह फिल्म शायद फ्लॉप हो जाएगी, मगर इसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की, बल्कि सात फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए.

हम बात कर रहे हैं गाइड की, जो 1965 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म सुपरहिट रही और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. देव आनंद और वहीदा रहमान की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के प्रीमियर में कई बड़े सितारे शामिल हुए थे, और उन्हें यह फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई थी? फिर भी, इसने कई अवॉर्ड जीतकर सबको चौंका दिया. आइए, इस मजेदार कहानी के बारे में जानते हैं.

प्रीमियर में टूटा डायरेक्टर का दिल
जब गाइड रिलीज होने वाली थी, तो इसका ग्रैंड प्रीमियर आयोजित किया गया था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुई थीं. फिल्म की अनोखी कहानी और थीम देखकर लोग इतने हैरान हुए कि प्रीमियर के बाद कोई भी डायरेक्टर विजय आनंद को बधाई देने नहीं आया. इससे विजय आनंद का दिल टूट गया. फिल्म की शुरुआत हाउसफुल रही, लेकिन कुछ जगहों पर इसका कलेक्शन कम रहा. मगर जैसे ही दर्शकों को फिल्म की कहानी और इसका अंत समझ आया, बॉक्स ऑफिस पर फिर से रौनक लौट आई और कलेक्शन में जबरदस्त उछाल आया.

7 फिल्मफेयर अवॉर्ड और ऑस्कर में एंट्री
गाइड ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि यह ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि बनी. साथ ही, इसने सात फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किए. यह फिल्म आर.के. नारायण के मशहूर उपन्यास ‘द गाइड' पर आधारित थी. आज भी इसे देव आनंद और वहीदा रहमान की सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. इन दोनों ने जितनी भी फिल्मों में साथ काम किया, वो सभी सुपरहिट रहीं. यही वजह थी कि कई निर्माता इस जोड़ी को अपनी फिल्मों में लेने के लिए बेताब रहते थे. वहीदा रहमान ने अपने इंटरव्यू में हमेशा कहा कि उन्हें कभी करियर में ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा.

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad Vs I Love Mahakal: कहां से शुरू हुआ विवाद? | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article