इस फिल्म को देखने पहुंचे थे बड़े-बड़े स्टार, देखने के बाद डायरेक्टर से मोड़ लिया मुंह, फिर भी जीते 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड

देव आनंद बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी थीं. देव आनंद की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच ऐसी दीवानगी रही थी कि सिनेमाघर की टिकट खिड़की पर भीड़ कम होने का नाम नहीं लेती थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस फिल्म को देखने पहुंचे थे बड़े स्टार्स ने डायरेक्टर से मोड़ लिया मुंह, फोटो- imdb
नई दिल्ली:

देव आनंद बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी थीं. देव आनंद की फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच ऐसी दीवानगी रही थी कि सिनेमाघर की टिकट खिड़की पर भीड़ कम होने का नाम नहीं लेती थी. देव आनंद की एक्टिंग के न केवल दर्शक ही बल्कि सिनेमा के अन्य कलाकार भी कायल थे, लेकिन उनकी एक ऐसी फिल्म भी थी, जो बॉलीवुड के किसी भी कलाकार को समझ नहीं आई थी. जिसके बाद लगा देव आनंद की यह फिल्म फ्लॉप होगी, लेकिन फिल्म ने न केवल शानदार कमाई की बल्कि सात फिल्मफेयर भी अपने नाम किए.

हम बात कर रहे हैं देव आनंद की फिल्म गाइड की. 1965 में आई फिल्म गाइड सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. फिल्म में देव आनंद और वहीदा रहमान की जोड़ी को बहुत पसंद किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे.  पर क्या आपको पता है इस फिल्म के प्रीमियर पर कई बड़े सितारे पहुंचे थे और उन्हें ये फिल्म पसंद नहीं आई थी. मगर फिर भी फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए. आइए आपको इस दिलचस्प किस्से के बारे में बताते हैं.


डायरेक्टर का टूट गया था दिल
देव आनंद और वहीदा रहमान की गाइड जब रिलीज होने वाली थी तो उसका प्रीमियर रखा गया था. जिसमें लगभग पूरी इंडस्ट्री शामिल हुई थी. इस फिल्म की थीम देखकर सभी लोग इतना चौंक गए थे कि कोई भी डायरेक्टर विजय आनंद को बधाई देने के लिए उनके पास नहीं आया जिसकी वजह से उनका दिल टूट गया था. फिल्म की शुरुआत हाउस फुल से हुई थी लेकिन कुछ सर्किल में फिल्म का कलेक्शन अच्छा नहीं हुआ था जिसकी वजह से गिरावट देखने को मिली लेकिन जब ऑडियंस को फिल्म की एंडिंग समझ आ गई थी तो दोबारा से इसके कलेक्शन में उछाल आ गया था.

जीते 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड
देव आनंद और वहीदा रहमान की गाइड ऑस्कर के लिए आधिकारिक प्रविष्टि बन गई और 7 फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीते.  गाइड को आज भी देव आनंद और वहीदा रहमान की बेस्ट परफॉर्मेंस माना जाता है. आर के नारायण के प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गाइड' पर ये फिल्म आधारित थी. देव आनंद और वहीदा रहमान ने जिन भी फिल्मों में साथ में काम किया है वो सुपरहिट रही है. इसी वजह से कई मेकर्स इस जोड़ी को अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए पीछे पड़े रहते थे. वहीदा रहमान ने हमेशा से अपने इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें कभी भी काम को स्ट्रगल नहीं करना पड़ा.  

Advertisement

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Advertisement
Featured Video Of The Day
"दोहरा रवैया क्यें?" - Adani को लेकर KTR का Rahul Gandhi को तीखा पत्र
Topics mentioned in this article