दीपिका पादुकोण पति रणवीर सिंह संग 'तुहाडा कुत्ता टॉमी' सॉन्ग पर यूं झगड़ते आईं नजर, देखें वीडियो

दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के साथ फेमस फनी सॉन्ग 'तुहाडा कुत्ता टॉमी' पर मजेदार अंदाज में झगड़ते हुए वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनके मजेदार पोस्ट खूब देखने को मिलते हैं. उनके फोटो और वीडियो फैन्स को भी काफी पसंद आते हैं. वहीं दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की जोड़ी भी बहुत फेमस है. इंडस्ट्री में इन दोनों की जोड़ी की काफी तारीफें होती हैं. फिलहाल दोनों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को 'तुहाडा कुत्ता टॉमी' सॉन्ग पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

'तुहाडा कुत्ता टॉमी' पर शेयर किया वीडियो

दीपिका पादुकोण ने अपना ये फनी वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 'तुहाडा कुत्ता टॉमी' सॉन्ग पर मजेदार डांस कर रहे हैं और मजे-मजे में झगड़ भी रहे हैं. इस वीडियो में दीपिका ने सी ग्रीन कलर का क्रॉप टॉप और पैंट पहनी हुई है. वहीं रणवीर सिंह ने व्हाइट टी शर्ट और व्हाइट कैपरी पहनी है. इस वीडियो में दोनों बड़े फनी अंदाज में लड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ दीपिका ने कैप्शन में लिखा है 'लेकिन चूंकि आज आपका जन्मदिन है, मैं इस तथ्य के साथ शांति बनाती हूं कि 'तुहाडा कुत्ता टॉमी है और साडा कुत्ता कुत्ता है'. इनका ये मजेदार वीडियो  खूब पसंद किया जा रहा है. 

Advertisement

दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्में 

बता दें, दीपिका पादुकोण के इस वीडियो पर अब तक 2.9 मिलियन व्यूज आ चुके है. साथ इस वीडियो पर 700 हजार लाइक और 9,446 हजार कमेंट आ चुकें हैं. वहीं दीपिका पादुकोण के करियर की बात करें तो, उन्होंने 'ओम शांति ओम' फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. इन दिनों वो अपनी फिल्म '83' को लेकर काफी चर्चाओ में हैं. इसके बाद वो ऋतिक रोशन के साथ 'द इंटर्न', 'फाइटर' और शाहरुख खान के साथ 'पठान' फिल्म में जल्द नजर आएंगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Wedding: नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, कहां हुई 'गोल्डन बॉय' की Destination Wedding?