शाहरुख खान के लिए कभी बड़ा चैलेंज बन गया था ये एक्टर, 34 साल बाद पहचानना होगा मुश्किल

नब्बे के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में तीन खान सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान छाए हुए थे. लेकिन इनका मुकाबला करने वाला एक और अभिनेता था, जिसका नाम था दीपक तिजोरी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान के लिए कभी बड़ा चैलेंज बन गया था ये एक्टर
नई दिल्ली:

नब्बे के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में तीन खान सितारे शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान छाए हुए थे. लेकिन इनका मुकाबला करने वाला एक और अभिनेता था, जिसका नाम था दीपक तिजोरी. दीपक उस समय तेजी से लोकप्रिय हो रहे थे. 'सड़क' और 'जो जीता वही सिकंदर' जैसी फिल्मों के जरिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज की थी. कहा जाता है कि मशहूर फिल्म 'बाजीगर' में शाहरुख खान वाला किरदार पहले दीपक तिजोरी को मिलने वाला था, लेकिन आखिरी समय में यह रोल शाहरुख को मिल गया.

दीपक तिजोरी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि 'बाजीगर' फिल्म का विचार सबसे पहले उन्होंने ही निर्देशक अब्बास-मस्तान को दिया था. 'बॉलीवुड ठिकाना' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हॉलीवुड फिल्म 'अ किस बिफोर डाइंग' देखने के बाद उन्होंने इस कहानी को बॉलीवुड में बनाने और नकारात्मक किरदार निभाने का सुझाव दिया था. लेकिन आखिरी वक्त में सब बदल गया, और यह फिल्म शाहरुख खान के नाम हो गई.

इसके बाद दीपक तिजोरी सहायक किरदारों तक सीमित हो गए और धीरे-धीरे मुख्य धारा की फिल्मों से दूर हो गए. हालांकि, उन्होंने अभिनय और निर्देशन में काम जारी रखा. बढ़ती उम्र को दीपक ने बड़े स्टाइलिश अंदाज में अपनाया है. 63 साल की उम्र में भी  दीपक तिजोरी खुद को फिट और स्टाइल में रखना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी अक्सर तस्वीरें जमकर वायरल होती रहती हैं. 

Featured Video Of The Day
Mumbai Rain: सड़कों पर जलभराव... लंबा ट्रैफिक जाम... मुंबई में भारी बारिश से हाहाकार | BREAKING NEWS