विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2023

जिस दाऊद इब्राहिम का रहा बॉलीवुड से गहरा नाता, उसकी बेटी को देख भूल जाएंगे माधुरी-मधुबाला, लोग बोले- क्या सूरत है!

बॉलीवुड पर अपना दबदबा रख चुके दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख खूबसूरती में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं हैं. उनकी बेटी माहरुख की फोटो देख लोग हैरान रह गए हैं.

जिस दाऊद इब्राहिम का रहा बॉलीवुड से गहरा नाता, उसकी बेटी को देख भूल जाएंगे माधुरी-मधुबाला, लोग बोले- क्या सूरत है!
दाऊद इब्राहिम की बेटी माहरुख की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

साल 1993 के बम धमाकों का मास्टरमाइंड कहे जाने वाले दाऊद इब्राहिम की तलाश इंडिया को कई सालों से रही है. ऐसा माना जाता है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद पाकिस्तान में छिपा है. ये भी कहा जाता है कि पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई डॉन की मदद कर रही है. एक समय था जब दाऊद का बॉलीवुड पर खासा दबदबा था. गुलशन कुमार की मौत के पीछे भी दाऊद का ही नाम आया. कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का अफेयर भी इस डॉन से रहा है. बॉलीवुड पर अपना दबदबा रख चुके दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की तस्वीरें आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिनकी शादी की तस्वीरें जब सामने आई थी तो लोगों के होश उड़ गए थे.

जावेद मियांदाद के बेटे से हुई शादी

Latest and Breaking News on NDTV

दाऊद इब्राहिम की पत्नी का नाम महजबीं उर्फ जुबीना जरीना है. दाऊद के बेटे का नाम मोइन इब्राहिम जबकि बड़ी बेटी का नाम माहरुख और छोटी का नाम माहरीन है. माहरुख की शादी पाकिस्तान के एक्स क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है.

शादी में पहने थे भारी भरकम गहने

जुनैद और माहरुख का निकाह साल 2006 में हुआ था. इसी साल माहरुख का वलीमा दुबई के ग्रैंड हयात होटल में रखा गया था. शादी के दौरान की माहरुख की जो तस्वीरें सामने आईं, उसमें वो ऊपर से नीचे तक गहनों से लदी हुई दिखी थीं. उनकी खूबसूरत तस्वीरें काफी वायरल हुईं. खबरों के अनुसार माहरुख और उनके पति जुनैद एक बेहद लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं. दाऊद ने भी अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा बेटी और दामाद के नाम कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com