Crew Box Office Collection Day 1: लंबे इंतजार के बाद करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म क्रू रिलीज हो गई है. यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. बीते दिनों क्रू का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसमें करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन का शानदार कैमेस्ट्री देखने को मिली. चूंकि अब क्रू सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, ऐसे में फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. लंबी छुट्टियों को देखते हुए करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन की इस फिल्म को रिलीज किया गया है.
ताजा आंकड़ों की मानें तो क्रू ने अपने पहले दिन 5-9 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी अनुमानित आंकड़े है. फिल्म फाइनल आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है. क्रू में तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन के अलावा पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ और कॉमेडियन कपिल शर्मा भी दिखाई देने वाले हैं. 'क्रू' राजेश ए. कृष्णन निर्देशित, बालाजी टेलीफिल्म्स और अनिल कपूर फिल्म एंड कम्युनिकेशंस नेटवर्क की मच अवेटेड फिल्म है. क्रू फिल्म का बजट लगभग 40-50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि फिल्म की स्टोरी तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन की है. तीनों एयर होस्टेस हैं और जिंदगी में अपनी-अपनी समस्याओं से उलझ रही हैं. अब काम भी ऐसी एयरलाइन में करती हैं जो दिवालिया होने की कगार पर है. सैलरी का कोई अता-पता है नहीं. फिर एक दिन उनके सामने एक ऐसा मौका आता है जिसमें उन्हें कुछ गलत तो करना है लेकिन जिंदगी बदल सकती है. यह फैसला क्या है और ये एयर होस्टेस अपनी जिंदगी में ढेर सारी समस्याओं को कैसे बुला लेती हैं यह तो आप फिल्म देखकर ही जान सकेंगे.