फिल्मफेयर कार्यक्रम में यो यो हनी सिंह की ओर से दी जाने वाली लाइव परफॉर्मेंस को लेकर दी गयी शिकायत
नई दिल्ली:
यो यो हनी सिंह 23 अगस्त को मोहाली के पीसीए स्टेडियम में होने फिमल्फेयर अवार्ड कार्यक्रम में अपनी परफॉर्मेंस देने वाले हैं. ऐसे में उनके खिलाफ एसएसपी में शिकायत दी गई है. जिसमें कहा गया है कि हनी सिंह की ओर से नशे और हथियारों से संबंधित कोई गाना न गाये जाने की शर्त पर उन्हें गाना गाने देने की इजाजत दी जाए . पंजाबियत को लेकर अक्सर आवाज उठाने वाले पंडित धनेवर की ओर से एसएसपी मोहाली, पीसीए के अध्यक्ष और फिल्मफेयर अवार्ड के आयोजकों को लिखी गयी चिट्ठी में कहा कि अगर हनी सिंह ने नशे, मारधाड़ या अश्लील गाने फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान गए तो कानूनी नोटिस भेजूंगा. (इनपुट- गुरप्रीत)
Featured Video Of The Day
Axis My India EXIT POLL: कोसी में NDA की जीत, MGB को झटका! Bihar Election Results | Bihar News