अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की मूवी के क्लाइमेक्स सीन में इस्तेमाल हुआ 84 लाख लीटर पानी, इतने लाख लोगों की बुझ सकती थी प्यास

कई फिल्मों में पानी के कई सीन्स फिल्माए गए हैं, लेकिन इन सीन्स को फिल्माने में कितनी पानी की बर्बादी होती हैं, इसका अंदाज शायद ही किसी को होगा.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
इस फिल्म में किया गया था लाखों लीटर पानी की इस्तेमाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की कई फिल्मों के सीन्स ऐसे रहे हैं, जिनको दर्शक हमेशा याद करना पसंद करते हैं. लेकिन इस सीन्स को करने के लिए न केवल कलाकारों और निर्देशकों को काफी मेहनत करनी पड़ती हैं, बल्कि अच्छा-खास पैसा खर्च भी करना पड़ता है. इतना ही नहीं कुछ सीन्स में चीजों की बर्बादी भी देखने को मिलती हैं. लेकिन सीन्स को रियल बनाने के लिए निर्देशक चीजों की बर्बादी करते रहते हैं. उन्हें में एक चीज पानी है. कई फिल्मों में पानी के कई सीन्स फिल्माए गए हैं, लेकिन इन सीन्स को फिल्माने में कितनी पानी की बर्बादी होती हैं, इसका अंदाज शायद ही किसी को होगा. 

उन्हीं में से एक फिल्म दे दना दन है. इस फिल्म के कई सीन्स ऐसे रहे हैं, जिन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. फिल्म दे दना दन के क्लाइमेक्स सीन्स को भी खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के क्लामेक्स को फिल्माने के लिए कितना पानी बर्बाद किया गया था. फिल्म दे दना दन के क्लाइमेक्स के लिए 700 पानी के टैंकर का इस्तेमाल किया गया था. यानी फिल्म के लिए 84 लाख लीटर का पानी इस्तेमाल किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: BJP उम्मीदवार Vinod Shelar ने जताया जीत का भरोसा, नतीजे से पहले क्या बोले ?