छोटू दादा सलमान खान और शाहरुख खान को भी छोड़ चुका है पीछे, गोलगप्पे बेच कर डाला अरबों का खेल

क्या आपने ऐसा कलाकार देखा है, जिसके वीडियो के व्यूज लाखों-करोड़ों में नहीं ब्लकि अरबों में हैं. इस शख्स ने शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कलाकारों को भी लोकप्रियता के मामले में पीछे छोड़ दिया है. इस कलाकार का नाम छोटू दादा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान-शाहरुख को भी पीछे छोड़ चुका है छोटू दादा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई सितारों की फिल्मों के गाने और वीडियो यूट्यूब पर अक्सर वायरल होते रहते हैं. अपने पसंदीदा सितारों के वीडियो को फैंस खूब पसंद भी करते हैं. यही वजह है कि जो कलाकारों के गानों और अन्य वीडियोज पर लाखों व्यू देखने को मिलते हैं. लेकिन क्या आपने ऐसा कलाकार देखा है, जिसके वीडियो के व्यूज लाखों-करोड़ों में नहीं ब्लकि अरबों में हैं. इस शख्स ने शाहरुख खान और सलमान खान जैसे कलाकारों को भी पीछे छोड़ दिया है. इस कलाकार का नाम छोटू दादा है. 

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर यूट्यूबर शफीक नाटिया का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो का नाम 'छोटू के गोलगप्पे' है. इस कॉमेडी वीडियो में लोगों गोलगप्पे खाते और कॉमेडी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो के मुख्य में शफीक नाटिया हैं. यूं तो इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किए चार साल हो चुके हैं, लेकिन इसको लोगों हमेशा से पसंद करते रहते हैं. यही वजह है कि 'छोटू के गोलगप्पे' के वीडियो को कुल 1,696,598,521 व्यूज मिल चुके हैं. 

Featured Video Of The Day
Tariff पर अब Trump ने अमेरिकी कोर्ट को ही धमका दिया! जानें क्या है Great Depression 1929?