सुरभि और समृद्धि टीवी इंडस्ट्री की काफी मशहूर बहनें हैं. इन दोनों जुड़वा बहनों को लोग चिंकी और मिंकी के नाम से जानते हैं. दोनों अपनी खूबसूरती के अलावा कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. दोनों अक्सर टीवी स्टार के साथ मस्ती-मजाक करती दिखाई देती रहती हैं. अब चिंकी और मिंकी ने मशहूर टीवी स्टार और कॉमेडियन अली असगर को झांसा देकर उन्हें कमरे में बंद कर दिया है. जुड़वा बहनों ने उनके साथ ऐसा इसलिए क्योंकि वह अली असगर को ऑस्ट्रेलिया जाने से रोकना चाहती हैं.
चिंकी और मिंकी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अली असगर को झांसा देकर रूम में बंद करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में चिंकी और मिंकी को रेड और ब्राउन ड्रेस में देखा जा सकता है. वहीं दोनों वीडियो में अली असगर से कहती हैं, 'आप ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं ना ? वहां के लिए आपकी परफॉर्में रेडी है ? इस पर अली असगर कहते हैं, 'हां परफॉर्मेंस हमेशा रेडी रहती हैं, आप दोनों अच्छा करना वहां पर.' इसके बाद चिंकी और मिंकी अली असगर को फोन का झांसा देकर एक रूम में भेज देती हैं.
रूम में भेजने बाद दोनों उसका ताला लगा देती हैं. हालांकि अली असगर के पास खिड़की से आने का रास्ता खुला रहता है. सोशल मीडिया पर चिंकी-मिंकी और अली असगर का यह फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इन दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि चिंकी और मिंकी कई अवॉर्ड्स शो में फिल्मी सितारों के साथ मस्ती मजाक करती रहती हैं. दोनों बहनें सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं.