लंगोट पहन दौड़ते नजर आए कार्तिक आर्यन, गिन लेंगे एक-एक मसल्स, रिलीज हुआ चंदू चैंपियन का धांसू पोस्टर

भूल भुलैया और सत्य प्रेम की कथा के बाद अब कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. दिग्गज एक्टर की अगली फिल्म का नाम चंदू चैंपियन है. इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चंदू चैंपियन से कार्तिक आर्यन का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

भूल भुलैया और सत्य प्रेम की कथा के बाद अब कार्तिक आर्यन ने अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं. दिग्गज एक्टर की अगली फिल्म का नाम चंदू चैंपियन है. इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. जिसमें कार्तिक आर्यन अपने अब तक के सबसे अलग लुक और अंदाज में दिख रहे हैं. कार्तिक आर्यन को पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में देखने की एक्साइटमेंट को हर तरफ महसूस किया जा सकता है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा एक साथ प्रोड्यूस की गई चंदू चैंपियन, इस साल की सबसे बड़ी रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है.

फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर उम्मीद से परे है, जी हां! यह शॉकिंग और बेहद अनोखा है वैसा जैसा किसी ने भी नहीं सोचा था. ये कहा जा सकता है कि यह पोस्टर सभी द्वारा इंतजार किए जाने का सही फल है. पोस्टर में कार्तिक आर्यन को एक रेसलर के रूप में लंगोट पहने हुए देखा जा सकता है. पोस्टर फिल्म को बहुत ही मासी अपील देता है. कार्तिक आर्यन फर्स्ट लुक में बेहद कॉन्फिडेंट लगने के साथ खुलकर सामने आए हैं. और यही वह चीज है जो इसे सबसे एक्साइटिंग फर्स्ट लुक्स में से एक बना रही है.

Advertisement

कार्तिक आर्यन को इस अवतार में देखना जरूरी तौर पर सरप्राइज है और फर्स्ट लुक पोस्टर से यह पक्का हो जाता है कि वह एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी परफॉर्मेंस देने वाले हैं. यह सच में एक्साइटमेंट बड़ा ने वाला पल होने वाला है और कार्तिक आर्यन को चंदू चैंपियन में देखना बेहद खास होगा. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान दोनों द्वारा प्रोड्यूस 'चंदू चैंपियन' 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह कहना बनता है कि फिल्म अपनी रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली है.
 

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: केजरीवाल के बंगले का रेनोवेशन खर्च बना दिल्ली में चुनावी मुद्दा? | Khabron Ki Khabar