20 करोड़ का बजट और 55 करोड़ की कमाई, 2023 की इस फिल्म ने कई फिल्मों को दी मात बनी ब्लॉकबस्टर

साउथ की फिल्मों की इन दिनों भारत के हर बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है. कुछ सालों में केजीएफ, जेलर, कांतारा, पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
2023 की इस फिल्म ने कई फिल्मों को दी मात बनीं ब्लॉकबस्टर
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्मों की इन दिनों भारत के हर बॉक्स ऑफिस पर बोलबाला है. कुछ सालों में केजीएफ, जेलर, कांतारा, पुष्पा और विक्रम जैसी फिल्मों ने बड़े पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है. साउथ की कुछ फिल्मों का बजट भी काफी कम होता है और यह फिल्में जब रिलीज होती हैं तो अपने बजट से कई गुना कमाई करती हैं. आज हम आपको साउथ की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने वाले हैं. 

हम बात कर रहे हैं फिल्म विदुथलई पार्ट-1 की. यह फिल्म इस साल 31 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. विदुथलई पार्ट-1 में सोरी, विजय सेतुपति, भवानी श्री और एस चंदन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. फिल्म विदुथलई पार्ट-1 एक कम बजट की फिल्म थी, जिसे बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इस फिल्म का कुल बजट 20 करोड़ रुपये था. विदुथलई पार्ट-1 भारत ही नहीं  बल्कि पूरी दुनिया में शानदार कमाई की थी. 

इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 55 करोड़ से ज्यादा रुपये कमाए थे. फिल्म ने 46.9 करोड़ रुपये अकेले भारत में कमाए थे. विदुथलई पार्ट-1 में विजय सेतुपति की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई. यह तमिल फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद है. विदुथलई पार्ट-1 को आईएमडीबी पर 8.3 की रेटिंग भी मिली हुई है. इस फिल्म की कहानी एक पुलिस ऑफिसर की है, जो एक अलगाववादी नेता की गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाता है. आपको बता दें कि हाल ही में विजय सेतुपति ने  शाहरुख खान की फिल्म जवान में विलेन का रोल किया था. जिसे खूब पसंद किया गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
America में भारत वालों का सिक्का चलता है! | Khabron Ki Khabar