इस एक्शन स्टार की मौत के एक महीने बाद रिलीज हुई थी ये फिल्म, महज 6 करोड़ की फिल्म ने कमा डाले थे 79 करोड़ रुपये

इस फिल्म ने बहुत कामयाबी हासिल की. लेकिन सबसे दुखद पहलू ये रहा कि ब्रूस ली इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. ब्रूस ली की ये फिल्म उनकी आखिरी मूवी है जो पूरी हो सकी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मौत के एक महीने बाद रिलीज हुई थी ब्रूस ली की सबसे बड़ी हिट फिल्म
नई दिल्ली:

एक्शन मूवीज के शौकीन हैं और खासतौर से मार्शल आर्ट को एडमायर करते हैं तो ब्रूस ली के नाम से भी आप अंजान नहीं होंगे. ब्रूस ली ही वो शख्स थे जिन्होंने मार्शल आर्ट से जुड़ी ऐसी फिल्में बनाईं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह गए. और, फिल्मी दुनिया के ये अलग ही जोनर बन गया. हालांकि ब्रूस ली के फैन्स उन के मार्शल आर्ट के करिश्मे को ज्यादा समय तक पर्दे पर नहीं देख पाए. क्योंकि वो बहुत कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए. ब्रूस ली के स्टाइल को आज भी पसंद करने वालों को ये जानकर आश्चर्य होगा कि उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्म उनकी मौत के बाद अमेरिका में रिलीज हुई. जिसने अपनी लागत से कहीं गुना ज्यादा मुनाफा भी कमाया.

ये है फिल्म का नाम

इस फिल्म का नाम है एंटर द ड्रैगन. ये फिल्म रिलीज हुई थी. साल 1973 में फिल्म ने एक से बढ़कर एक कई कीर्तिमान रचे. सबसे बड़ा रिकॉर्ड तो है इस मूवी की लागत और इस मूवी का कारोबार. आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक फिल्म बनी थी 850 हजार डॉलर के बजट में. जो इंडियन करेंसी में 7,13,44,325 रु. होते हैं. लेकिन जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतरी और कमाई का सिलसिला शुरू किया तो वो दीवानगी थमी नहीं. इस फिल्म ने 90000000 डॉलर रुपये की कमाई की थी. जो इंडियन करेंसी में 7,55,42,85,000 रु. होते हैं. इस लिहाज से देखा जाए तो फिल्म ने लागत से करीब दस हजार गुना कलेक्शन हासिल किया था.

मौत के बाद हुई रिलीज

इस फिल्म ने बहुत कामयाबी हासिल की. लेकिन सबसे दुखद पहलू ये रहा कि ब्रूस ली इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. ब्रूस ली की ये फिल्म उनकी आखिरी मूवी है जो पूरी हो सकी. उनकी मौत 20 जुलाई 1973 को हो गई. फिल्म के अमेरिकन हॉन्ग कॉन्ग को प्रोडक्शन ने लॉस एंजिल्स में इसका प्रीमियर 19 अगस्त 1973 को किया. फिल्म में ब्रूस ली के अलावा जॉन सेक्सन, अहना कैप्री, बॉब वॉल, जिम कैली जैसे सितारे भी थे.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: वोट किस ओर शिफ्ट हुए? | Shubhankar Mishra | Kachehri | Owaisi | Tejashwi Yadav