जब करियर की शुरुआत में शाहरुख खान ने अभिषेक बच्चन से कही थी ये बात, आज तक नहीं भूल पाए जूनियर बच्चन

अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ब्रीद: इन्टू द शैडोज' (Breath: into the shadows) के सीजन 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. अभिषेक बच्चन 'ब्रीद: इन्टू द शैडोज 2' का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
जब करियर की शुरुआत में शाहरुख खान ने अभिषेक बच्चन से कही थी ये बात
नई दिल्ली:

अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'ब्रीद: इन्टू द शैडोज' के सीजन 2 को लेकर सुर्खियों में हैं. यह सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है. अभिषेक बच्चन 'ब्रीद: इन्टू द शैडोज 2' का जोर-शोर से प्रमोशन भी कर रहे हैं.  वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान वह अपने बारे में खास खुलासे भी कर रहे हैं. अब जूनियर बच्चन ने खुलासा किया है कि उनके शुरुआती करियर में बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान ने उन्हें खास सलाह दी थी, जिसे वह अपनी जिंदगी में हमेशा अपनाते है.

अभिषेक बच्चन ने हाल ही में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही. अभिषेक बच्चन से पूछा गया कि क्या वह किसी स्पेशल और मुख्य रोल का इंतजार कर रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे करियर के शुरुआती सालों में शाहरुख खान जी ने मुझे इस अवधारणा को सबसे सटीक तरीके से समझाया. वास्तव में, एक दिन जब हम दोनों बातचीत कर रहे थे और मैंने उनसे यह सवाल पूछा था कि आपने अद्भुत काम किया है, आपका पसंदीदा रोल कौन सा है और सभी रोल कैसे करते हो ?

अभिनेता ने आगे कहा, शाहरुख ने जवाब में कहा था कि मैं अभी जो भी काम और रोल कर रहा हूं! हमेशा याद दिलाएंगे कि आप एक कलाकार हैं. अपने आप से पूछें और आत्मनिरीक्षण करें, अगर आप अभी जो कुछ भी कर रहे हैं वह आपका पसंदीदा नहीं है, तो आप इसे क्यों कर रहे हैं? भविष्य में क्या होने वाला है, इस पर ध्यान न दें. बस अपने वर्तमान पर ध्यान दें और उसमें अपना 100% दें'. तब से मैंने इस सलाह को अपने जिंदगी में जोड़ा और मैं इस करियर सलाह की बहुत कसम खाता हूं.' इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने और ढेर सारी बातें की. 

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: भारतीय सेना के नाम, NDTV इंडियन ऑफ द ईयर सम्मान | Indian Forces