रिलीज से पहले 'विक्रम वेधा' पर हुआ बॉयकॉट का हमला, ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म का सोशल मीडिया पर हुआ विरोध

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म विक्रम वेधा के रिलीज होने में अब बस चंद दिन बचे हैं. ऐसे में अन्य फिल्मों की तरह से इस फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रिलीज से पहले 'विक्रम वेधा' पर हुआ बॉयकॉट का हमला
नई दिल्ली:

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की बहुचर्चित फिल्म विक्रम वेधा के रिलीज होने में अब बस चंद दिन बचे हैं. ऐसे में अन्य फिल्मों की तरह से इस फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर बॉयकॉट का ट्रेंड चल रहा है. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की यह साउथ सिनेमा की इसी नाम से आई फिल्म का हिंदी रीमेक है. जिसको लेकर एक तरफ इन दोनों कलाकारों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वहीं दूसरी ओर एक वर्ग ऐसा भी है जो सोशल मीडिया पर बॉलीवुड फिल्म विक्रम वेधा के खिलाफ बॉयकॉट अभियान चला रहा है.

कई सोशल मीडिया यूजर ने #BoycottVikramVedha के जरिए फिल्म का विरोध कर रहे हैं. कुछ लोग ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की इस फिल्म का इसलिए बॉयकॉट कर रहे हैं क्योंकि यह साउथ सिनेमा का रीमेक है. ऐसे में लोग विक्रम वेधा को कॉपी बता रहा हैं. कई लोगों ने फिल्म का विरोध सिर्फ सैफ अली खान होने की वजह से किया है. और भी कई लोगों ने अपने अलग-अलग कारण बताकर फिल्म विक्रम वेधा का विरोध किया है.

Advertisement
Advertisement

वहीं आपको बता दें कि विक्रम वेधा के ट्रेलर को मिली दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद मेकर्स ने हाल में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का इलेक्ट्रिफाइंग डांस नंबर 'अल्कोहोलिक' जारी किया था, जिसे लेकर हर तरफ चर्चा है. ऐसे में जहां दर्शक फिल्म के सिनेमाघरों में हिट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब निर्माता दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग विंडो खोलने के लिए तैयार हैं. निस्संदेह विक्रम वेधा साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और दर्शकों के बीच फिल्म के लिए दीवानगी लगातार बढ़ रही है, क्योंकि फिल्म की रिलीज डेट करीब है. यह फिल्म 30 सितंबर 2022 को विश्व स्तर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Advertisement

Airport Spotting: सुनील शेट्टी, शेफाली जरीवाला समेत कई सितारे एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji