Border 2 Box Office Collection Day 3: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' का रिपब्लिक डे वीकेंड पर धमाल, तीन दिन में 100 करोड़ पार

Sunny Deol Border 2 box office collection Day 3: सनी देओल की बॉर्डर के तीसरे दिन के कलेक्शन को लेकर शुरुआती अनुमान आ गए हैं. सैकनिल्क और कोई मोई के अनुसार बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बम्पर उछाल आने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Border 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल की बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है बॉर्डर 2
  • बॉर्डर 2 में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ लीड में हैं.
  • बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Sunny Deol Starrer Border 2 Box Office Collection Day 1: बॉर्डर 2 ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. वॉर मूवी को सिनेमाघरों में जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अनुराग सिंह की ये फिल्म ना सिर्फ युद्ध की बात करती है बल्कि इसमें इमोशंस का भी जबरदस्त छौंक लगाया गया है. फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य किरदारों में हैं और सबने ही दिल जीतने का काम किया है. सनी देओल स्टारर यह वॉर ड्रामा रिपब्लिक डे 2026 (Republic Day 2026) पर ब्लॉकबस्टर बन चुकी है.

'बॉर्डर 2' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3

सैकनिल्क (Sacnilk) और कोईमोई (Koimoi) जैसे ट्रेड सोर्सेज के लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, बॉर्डर 2 डे 3 कलेक्शन में जबरदस्त ग्रोथ देखी गई है:

  • बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (23 जनवरी, 2026): 32.10 करोड़ रुपये
  • बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 (24 जनवरी, 2026): 40.59 करोड़ रुपये
  • बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 (25 जनवरी, 2026): 45 करोड़ रुपये से ज्यादा अनुमानित
  • तीन दिन का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन = 117 करोड़ रुपये से ज्यादा

क्यों हो रही है Border 2 की इतनी धमाकेदार कमाई?

  1. पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ: पैट्रियॉटिक थीम, इमोशनल सीन, एक्शन सीक्वेंस और सनी पाजी का गुस्सैल अवतार, दर्शक बार-बार थिएटर्स जा रहे हैं.
  2. रिपब्लिक डे वीकेंड बूस्ट: फैमिली ऑडियंस, मास सेंटर्स और सिंगल स्क्रीन्स में ऑक्यूपेंसी 40-50 फीसदी से ज्यादा बनी हुई है.
  3. सनी देओल का कमबैक: 'गदर 2' के बाद यह उनकी दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है, और अब 3 दिनों में ही करियर की टॉप 2 फिल्मों में शुमार.

बॉर्डर 2 का बजट और कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर वीकेंड ग्रोथ जारी रही तो बॉर्डर 2 आसानी से 150 करोड़ क्लब में एंट्री मार सकती है, और यह 2026 की अब तक की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन जाएगी. सनी देओल का यह पैट्रियॉटिक अवतार फिर से स्क्रीन पर आग लगा रहा है. बॉर्डर 2 का बजट आईएमडीबी पर लगभग 250 करोड़ रुपये बताया गया है. इस तरह फिल्म आसानी से इस आंकड़े को पार कर लेगी. लेकिन 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन इस फिल्म के लिए अहम पड़ाव होगा.

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla को मिलेगा Ashoka Chakra, ISS जाने वाले पहले भारतीय | BREAKING NEWS | ISRO | NASA
Topics mentioned in this article