बॉलीवुड इंडस्ट्री कई सालों पुरानी है. इस इंडस्ट्री ने समय-समय पर कई सुपरस्टार कलाकार दिए हैं, जिन्होंने न केवल इंडिया बल्कि पूरी दुनिया में नाम कमाया है. हालांकि कुछ सुपरस्टार ऐसी भी रहे हैं, जिन्हें दुनिया छोड़े असरा हो गया है, लेकिन फैंस अपने चाहने वालों को अब भी याद करते हैं. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे सुपरस्टार्स की 90 तस्वीरों से रूबरू करवाने वाले हैं, जिन्होंने लंबे समय तर हिंदी सिनेमा में राज किया. साथ ही अपने समय के सभी सुपरस्टार रहे हैं.
दरअसल यूट्यूब पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हिंदी सिनेमा के कई दिग्गज कलाकारों की अनदेखी तस्वीरें नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में राज कपूर, पृथ्वीराज कपूर, राजेश खन्ना, देवानंद, अमिताभ बच्चन, राकेश रोशन, ऋषि कपूर, रंजीत, कबीर बेदी, गीतकार जावेद-सलीम की जोड़ी, अभिनेत्री परवीन बॉबी, जीनत अमान, शबाना आजमी, शमिता पटेल, राखी, जय बच्चन और नूतन सहित अन्य फिल्मी सितारे नजर आ रहे हैं.