घर पहुंचे किसान तो यूं खुशी से गले मिलीं बेटियां, इमोशनल कर देगा यह वीडियो

दिल्ली में पिछले एक साल से चला आ रहा किसान आंदोलन सरकार के तीनों कानूनों को वापस लेने के बाद खत्म हो चुका है. किसानों के घर लौटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किसानों का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

दिल्ली में पिछले एक साल से चला आ रहा किसान आंदोलन सरकार के तीनों कानूनों को वापस लेने के बाद खत्म हो चुका है. दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसान भी अपने घरों को लैट गए हैं. किसानों की परिवार से मिलने की खुशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह दिल्ली से लौटे किसान की बेटियां पिता से गले मिल रही हैं. इस वीडियो को बॉलीवुड के डायरेक्टर ओनिर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान अपने घर पर जैसे ही पहुंचता है तो उसका परिवार उससे मिलने आ जाता है. उनकी बेटियां उन्हें गला लगा लेती हैं. यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. किसानों ने 11 दिसंबर से दिल्ली से अपने घरों को लौटना शुरू कर दिया था. किसान आंदोलन सफल रहा है और किसानों की मांगों को सरकार ने माना भी है. 

बता दें कि संसद में 29 नवंबर को इन कानूनों को रद्द करने तथा एमएसपी पर कानूनी गारंटी के लिए एक पैनल गठित करने का आश्वासन सरकार ने दिया था. इसके बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की थी. किसान नेताओं के अनुसार, सिंघू सीमा 95 प्रतिशत से अधिक खाली कर हो गई है. किसान समूहों और गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) ने यहां सफाई अभियान शुरू किया है.

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव, करन जौहर की पार्टी में हुईं थीं शामिल

Featured Video Of The Day
Mokama Dularchand Yadav Murder Case पर बड़ा खुलासा, क्या Anant Singh की बढ़ेंगी मुश्किलें?