‘बॉबी’ से मिली शोहरत बनी अभिशाप, ठुकराया भजन और सिंगर की चली गई आवाज, प्रायश्चित करने पर हुआ चमत्कार

राज कपूर की बॉबी फिल्म ने इस सिंगर की किस्मत बदल दी थी. इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था. लेकिन इस सिंगर पर सक्सेस का नशा ऐसा चढ़ा कि उन्होंने भजन गाने से इनकार कर दिया और उनकी आवाज ही चली गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
लोकप्रिय सिंगर थे नरेंद्र चंचल

साल था 1973, मुंबई के एक स्टूडियो में दिग्गज फिल्मकार राज कपूर अपनी फिल्म 'बॉबी' के लिए एक ऐसी आवाज तलाश रहे थे, जिसमें मिट्टी की महक हो और रूहानी गहराई भी. उन्होंने एक चैरिटी शो में एक दुबले-पतले व्यक्ति को बुल्ले शाह की रचना गाते सुना. वह गायक कोई और नहीं, नरेंद्र चंचल थे. चंचल की उस बुलंद आवाज ने राज कपूर को मंत्रमुग्ध कर दिया. नतीजा यह निकला कि फिल्म बॉबी के 'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो...' गाने ने रातों-रात चंचल को बॉलीवुड का सुपरस्टार गायक बना दिया. उन्हें उस साल का 'सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक' का फिल्मफेयर मिला. लेकिन चंचल के लिए यह सिर्फ शुरुआत थी. उनकी मंजिलें फिल्मी गलियारों से कहीं आगे वैष्णो देवी की पहाड़ियों में बसी थीं.

विरासत में मिला था संगीत 

16 अक्टूबर 1940 को अमृतसर में जन्मे नरेंद्र खरबंदा का बचपन बेहद साधारण था. उनके हिंदी शिक्षक उनकी ऊर्जा और चपलता से इतने प्रभावित थे कि उन्हें 'चंचल' उपनाम दे दिया. चंचल को संगीत विरासत में मिला था. उनकी माता कैलाश वती स्वयं एक समर्पित भक्त थीं. चंचल अक्सर याद करते थे कि कैसे वे अपनी मां के साथ मंदिरों में जाते थे. यह सुबह की आरती और भजनों का प्रभाव ही था जिसने उनके भीतर भक्ति के बीज बोए.

जब पूरी तरह खो दी आवाज 

चंचल के जीवन में भी एक ऐसा वक्त आया जब उन्होंने अपनी आवाज पूरी तरह खो दी. एक गायक के लिए इससे बड़ा श्राप क्या हो सकता है? लेकिन, यहां उनकी 'आस्था' काम आई. सालों के मौन और प्रार्थना के बाद जब उनकी आवाज लौटी, तो वह पहले से कहीं ज्यादा शक्तिशाली थी. चंचल इसे 'माता रानी' का चमत्कार मानते थे और यहीं से उनके जीवन का ध्येय बदल गया.

चंचल ने 'जागरण' की परिभाषा ही बदल दी. उनके लिए जागरण केवल रात भर गाना नहीं था, बल्कि समाज को जगाना था. वे मंच से कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा और माता-पिता के सम्मान जैसे मुद्दों पर बात करते थे. वे जब मंच पर आते थे, तो समां बंध जाता था. 'चलो बुलावा आया है...' या 'तूने मुझे बुलाया शेरांवालिये...' जैसे गीतों पर जब वे झूमते थे, तो ऐसा लगता था मानो भक्त और भगवान के बीच का फासला मिट गया हो.

यह भी पढ़ें: ‘जय हो' को लेकर मचा बवाल, RGV ने किया बड़ा खुलासा, सुखविंदर सिंह ने बताया किसने कंपोज किया गाना

कटरा और वैष्णो देवी के भवन से चंचल का रिश्ता रूहानी था. हर साल 29 दिसंबर को वे कटरा पहुंचते थे. भीषण सर्दी में भी हजारों की भीड़ उनका इंतजार करती थी. उनके कार्यक्रमों को स्थानीय लोग 'चंचल मेला' कहने लगे थे. आज भी वैष्णो देवी की चढ़ाई करते समय हर दूसरे मोड़ पर उनके गाने की आवाज गूंजती सुनाई देती है, जो थके हुए यात्रियों में उत्साह भर देती है.

Advertisement

विदेशों में भी थे मशहूर 

चंचल की लोकप्रियता केवल भारत तक सीमित नहीं थी. उन्होंने विदेशों में बसे भारतीयों को उनकी जड़ों से जोड़ा. उनके सांस्कृतिक योगदान के लिए अमेरिका के जॉर्जिया राज्य ने उन्हें 'मानद नागरिकता' प्रदान की. यह किसी भी भारतीय भजन गायक के लिए एक दुर्लभ सम्मान था. अपने अंतिम वर्षों में भी चंचल की ऊर्जा कम नहीं हुई. 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उनकी आवाज में एक वीडियो 'कित्थो आया कोरोना' वायरल हुआ था.

2021 में हुआ निधन 

22 जनवरी 2021 को इस महान गायक ने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन, वे हर उस घर में जीवित हैं जहां सुबह की शुरुआत उनके द्वारा गाए गए माता रानी की भजन 'अंबे तू है जगदंबे काली' से होती है. उनकी आत्मकथा 'मिडनाइट सिंगर' हमें याद दिलाती है कि एक साधारण इंसान अगर अपनी आस्था और कला के प्रति सच्चा हो, तो वह गलियों से उठकर सितारों तक पहुंच सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पर्दे पर 'श्री राम' के किरदार निभाकर इस एक्टर ने रचा इतिहास, लोग टेकते थे मत्था, इनका घर बन गया था तीर्थ स्थल, नाम पर बने दर्जनों मंदिर
 

Featured Video Of The Day
UP Elections 2027 News: 27 की रेस, साथ आएंगे Owaisi-Akhilesh? | UP News | Meenakshi Kandwal