ढाई किलो नहीं उससे भी भारी है सनी देओल का हाथ, एक बार में ही टूट जाते हैं गाड़ी के शीशे

बॉलीवुड इंडस्ट्री में दो भाइयों की जोड़ी कमाल हैं, हम बात कर रहे हैं बॉबी और सनी की जिनका बॉन्ड बहुत स्ट्रांग हैं. एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने सनी पाजी के ढाई किलो के हाथ का खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ढाई किलो नहीं उससे भी भारी है सनी देओल का हाथ, बॉबी ने सुनाया किस्सा
नई दिल्ली:

ढाई किलो का हाथ यह डायलॉग सुनते से ही जेहन में सबसे पहला नाम सनी देओल का आता हैं, जो अपनी दमदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं. चाहे हैंडपंप उखाड़ना हो या दुश्मनों के छक्के छुड़ाना हो, सनी देओल बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे हीरो हैं, जो एक्शन के लिए जाने जाते हैं और उनका ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग तो आज भी बहुत फेमस हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी का हाथ ढाई किलो का नहीं बल्कि उससे भी कहीं ज्यादा भारी है और अगर उनका एक हाथ पड़ जाए, तो गाड़ी के शीशे तक टूट जाते हैं. ऐसा हम यूं ही नहीं कह रहे बल्कि उनके छोटे भाई बॉबी देओल ने खुद इसका खुलासा किया.

बॉबी ने किया सनी के ढाई किलो के हाथ का खुलासा

एक्स पर Rahul Gupta नाम से बने पेज पर कपिल शर्मा शो का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया है. इसमें गेस्ट के रूप में देओल परिवार के बेटे यानी कि सनी देओल और बॉबी देओल कपिल शर्मा के शो में नजर आ रहे हैं. इस दौरान बॉबी देओल ने बताया कि एक बार घर के गार्डन में टहलते हुए उन्होंने कार का शीशा टूटा हुआ देखा. उन्हें लगा कि शायद कोई नारियल ऊपर से गिर गया, जिसकी वजह से शीशा टूटा है. लेकिन जब उन्होंने ड्राइवर से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह सनी साहब ने किया हैं. दरअसल, वह गुस्से में थे और उन्होंने जैसे ही कार पर हाथ मारा शीशा टूट गया. ट्विटर पर सनी और बॉबी का यह किस्सा तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोग इसे देख चुके हैं.

सनी देओल का वर्क फ्रंट

कुछ समय पहले सनी देओल गदर-2 में नजर आए थे और उनकी फिल्म ने ब्लॉकबस्टर पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब जल्द ही वह जाट फिल्म में नजर आने वाले हैं, इसके अलावा वह लाहौर 1947 में प्रीति जिंटा के साथ नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, वह रामायण फिल्म में हनुमान का किरदार भी निभाने वाले हैं. इसके अलावा सनी देओल की मोस्ट अवेटेड बॉर्डर-2 फिल्म 26 जनवरी 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी, इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी नजर आने वाले हैं. बता दें कि सनी देओल ने 1983 में बेताब फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था, उन्होंने कई हिट फिल्में दी और एक्शन, रोमांस, कॉमेडी लगभग हर तरह की फिल्में की हैं.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की सुरक्षा को लेकर CRPF DG ने लिखा पत्र, कहा- 'Security Protocol नहीं मानते'