बॉबी देओल ने मां प्रकाश कौर को लेकर किया खुलासा, बताया कैसे दिया पापा धर्मेंद्र का साथ

बॉबी देओल इन दिनों विलेन बनकर छाए हुए हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी मां प्रकाश कौर और पिता धर्मेंद्र के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां हमेशा धर्मेंद्र के साथ खड़ी रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉबी देओल ने मां प्रकाश कौर को लेकर किया खुलासा
नई दिल्ली:

बॉबी देओल अपनी फिल्मों को लेकर छाए हुए हैं. जब से उन्होंने कमबैक किया है हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहा है. बॉबी ने हाल ही में बताया कि कैसे उनकी जिंदगी पर उनके पिता धर्मेंद्र का इंफ्लुएंस है. अपनी बेहतरीन लाइफ का पूरा क्रेडिट बॉबी ने अपने पेरेंट्स को दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी तान्या भी हर समय उनके साथ सपोर्ट सिस्टम बनकर खड़ी रही हैं. बॉबी ने इसी दौरान अपनी मां प्रकाश कौर और धर्मेंद्र के रिश्ते के बारे में बात की.

पिता के बारे में कही ये बात

अपने पिता की लाइफ के बारे में बात करते हुए बॉबी ने उनकी तारीफ की कि कैसे धर्मेंद्र पर्सनल और प्रोफेशनल चुनौतियों के बावजूद हमेशा खुद के लिए सच्चे रहे. बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, जब उनसे पूछा गया कि उनके परिवार में से किसने जीवन को पूरी तरह से जिया है, तो उन्होंने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि मेरे पिताजी. उन्होंने जिस तरह से जीना चाहा, वैसा ही जिया. मुझे लगता है कि फ्रैंक सिनात्रा का गाना 'माई वे' वास्तव में उन पर सूट करता है. ये उनके जैसा है, आप जानते हैं.

बॉबी ने अपने पिता से मिले प्यार के बारे में बात की. उन्होंने धर्मेंद्र की हमेशा लोगों के साथ गर्मजोशी और मॉडेस्टी से पेश आने और स्टारडम से ज़्यादा सच्चे रिश्तों को महत्व देने के लिए तारीफ की. उन्होंने अपने पिता की काइंडनेस और ईमानदारी को देओल परिवार के लिए प्यार का मजबूत आधार भी बताया.

Advertisement

मां की तारीफ की

बॉबी ने अपनी अच्छी परवरिश के बारे में बात की. मां के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा- ये सिर्फ मेरे पिता का योगदान नहीं है. ये मेरी मां, मेरी दादी और मेरी शादी के बाद मेरी पत्नी का योगदान है. वो वाकई मेरे साथ रही हैं और अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ खड़ी रहीं, ठीक वैसे ही जैसे मेरी मां मेरे पिता के साथ खड़ी रहीं. मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी पत्नी तान्या हैं. उन्होंने मुझ पर विश्वास किया है और हमेशा मुझसे कहा है कि मैं खास हूं.

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो बॉबी आखिरी बार आश्रम सीजन 3 के पार्ट 2 में नजर आए थे. बॉबी का स्टारडम साउथ की फिल्मों में भी देखने को मिल रहा है. वो डाकू महाराज में नजर आए थे. ये फिल्म जनवरी 2025 में रिलीज हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iqra Hasan On Waqf Amendment Bill: पहले 3 तलाक अब वक्फ... इकरा हसन ने NDTV से क्या कहा?