बॉबी देओल की एक्शन फिल्म 20-30 नहीं इतनी भाषाओं में होगी रिलीज, इस धांसू मूवी पर लगा बड़ा दांव

बॉबी देओल जल्द साउथ की एक बड़ी फिल्म में नजर आने वाले हैं. उनकी इस एक्शन फिल्म में सुपरस्टार सूर्या और दिशा पाटनी मुख्य भूमिका में होंगी. यह फिल्म काफी वक्त से चर्चा में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बॉबी देओल की एक्शन फिल्म 20-30 नहीं इतनी भाषाओं में होगी रिलीज
नई दिल्ली:

साउथ के सिंघम के नाम से मशहूर एक्टर सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म कंगुवा को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि उनकी यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी, लेकिन इसको लेकर अभी से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच कंगुवा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसे जान आप भी हैरान हो जाएंगे. आमतौर पर साउथ की पैन इंडिया फिल्में हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होती हैं. लेकिन कंगुवा ने इन सभी भाषाओं का रिकॉर्ड तोड़ देने का फैसला किया है. 

जी हां, सूर्या की यह फिल्म 20-30 नहीं बल्कि 38 भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. तेलुगु 360 के मुताबिक कंगुवा आईमैक्स और 3डी फॉर्मेट में 38 भाषाओं में दुनियाभर में रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में सूर्या एक योद्धा का किरदार करते दिखाई देंगे. गौरतलब है कि इन दिनों सूर्या का पूरा ध्यान कांगुवा पर है और शूटिंग की औपचारिकताएं इस साल पूरी हो जाएंगी. सूर्या फिल्म में छह अलग-अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे. वहीं उनके साथ दिशा पटानी, बॉबी देओल, जगपति बाबू भी दिखाई देने वाली हैं. 

गौरतलब है कि सूर्या की यह 42वीं फिल्म है, जिसका बीते दिनों नाम रिलीज किया गया था. वहीं फैंस ने इसे ब्लॉकबस्टर फिल्म का टैग दिया था. वहीं इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी अलग-अलग भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है. जबकि बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी कंगुवा से तमिल सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. दिशा काफी वक्त से एक हिट फिल्म की तलाश में हैं. उनकी राधे और एक विलेन रिटर्न्स बुरी तरह से फ्लॉप साबित हो चुकी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Beed में युवक की क्रूर पिटाई वाला वीडियो वायरल, पुलिस ने तेज की कार्रवाई! | Maharashtra Crime News