किसी का भाई किसी की जान फिल्म के 'बिल्ली बिल्ली' सॉन्ग के सिंगर ने खोले कई राज, बोले- मुझे उम्मीद नहीं थी कि सलमान खान

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का 'बिल्ली बिल्ली' गाना रिलीज हो गया है. इसके सिंगर सुखबीर ने सलमान और गाने की मेकिंग को लेकर कई राज बताए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सुखबीर ने बिल्ली बिल्ली गाने और सलमान खान को लेकर खोले राज
नई दिल्ली:

पंजाबी गायक सुखबीर जिन्हें प्रिंस ऑफ भांगड़ा भी कहा जाता है और 'इश्क तेरा तड़पवे', 'बल्ले बल्ले' जैसे चार्टबस्टर्स उनके नाम हैं. अब वह सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' के 'बिल्ली बिल्ली' गाने के साथ आए हैं.इस गीत से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है. सुखबीर ने खुलासा किया कि सलमान एक शादी के गाने के आइडिया के साथ मेरे पास आए और जब हम अबू धाबी में थे तो उस आइडिया को शेयर तिया. 'बिल्ली बिल्ली अख' विक्की संधू का गाना है. जिसमें सुखबीर खुद फिल्म के कलाकारों सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल और पलक तिवारी के साथ नजर आ रहे हैं. 

इस गाने से जुडी़ कहानी बताते हुए सुखबीर ने कहा, 'मैं अबू धाबी में सलमान खान से मिला, जहां उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के लिए एक शादी/उत्सव गीत का अनुरोध किया था और तभी मैंने उन्हें कुछ विकल्प भेजे. उन्हें वह सारे पसंद थे लेकिन 'बिल्ली बिली अख' उन्हें ज्यादा पसंद आया, जो एक पंजाबी गीत था और इस तरह हमने इसके हिंदी संस्करण पर काम करना शुरू किया, जिसे गीतकार कुमार ने लिखा था और संगीत डीजे डिप्स और सुपरनोवा का है.'

Advertisement

सलमान खान के साथ शूटिंग के अपने अनुभव के बारे में सुखबीर ने कहा, 'मेरा अनुभव कमाल का रहा है. मुझे उम्मीद नहीं थी कि सलमान खान इतने हैंडसम होंगे. वह हर चीज पर बारीकी से काम करते हैं. उन्होंने मुझे गीत पर चर्चा के लिए बुलाया और कुछ हिस्सों को संपादित करने के लिए कहा ताकि वे गीत के दृश्यों को समझ सकें और सबसे अच्छा हिस्सा वीडियो की शूटिंग था जो मुंबई में किया गया था. उन्होंने सुनिश्चित किया कि सभी की पूरी देखभाल की जाए और मैंने उनके साथ भोजन का भी आनंद लिया क्योंकि इसने हमें कई चुटकुलों के बीच फिल्म पर चर्चा करने के लिए मौका दिया.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution