भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का जलवा खत्म, बॉक्स ऑफिस पर आ रहे शाहरुख खान, इस महीने रिलीज हो रही हैं ये 3 फिल्में

शाहरुख खान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उनकी नई या फिर पुरानी सभी फिल्मों को फैंस खूब पसंद करते रहे हैं. बीते कुछ वक्त में शाहरुख खान की पुरानी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस महीने शाहरुख खान की तीन फिल्में होंगी रिलीज
नई दिल्ली:

शाहरुख खान बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. उनकी नई या फिर पुरानी सभी फिल्मों को फैंस खूब पसंद करते रहे हैं. बीते कुछ वक्त में शाहरुख खान की पुरानी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था. ऐसे में किंग खान एक बार फिर से अपनी तीन फिल्में लेकर सिनेमाघरों में आ रहे हैं. शाहरुख खान की 30 साल पुरानी फिल्म करण-अर्जुन एक बार फिर से दस्तक देने वाली है. यह पहली फिल्म है जब शाहरुख खान और सलमान खान एक साथ स्क्रीन पर नजर आए थे. फिल्म करण-अर्जुन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. 

30 साल पूरे होने की खुशी में फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म को फिर से रिलीज करने का फैसला किया है. लेकिन केवल करण-अर्जुन ही नहीं इस महीने उनकी दो और फिल्में रिलीज होने वाली है. यानी यूं कहें की नवंबर को महीना शाहरुख खान ने अपने लिए बुक कर लिया है.  दरअसल फिल्म करण-अर्जुन के अलावा उनकी हिट फिल्म कल हो ना हो भी रिलीज होने वाली हैं. प्यार, दोस्ती और पल-पल जीने की कहानी वाली फिल्म कल हो ना हो 15 नवंबर को फिर से रिलीज हो रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सैफ अली खान और प्रीति जिंटा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. कल हो ना हो पहली बार साल 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

करण अर्जुन के अलावा शाहरुख खान की एक और हिट फिल्म रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का नाम परदेस है. यह शाहरुख खान के करियर ही कल्ट फिल्मों में से एक है. परदेस साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसे आज भी लाखों लोग पसंद करते हैं. परदेस में शाहरुख खान के अलावा महिमा चौधरी और अमरीश पुरी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म 15 नवंबर को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यानी साफ है कि इस महीने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की फिल्में धमाल मचाने वाली हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Diabetes: क्या जीवनशैली में बदलाव से बचा जा सकता है डायबिटीज से? | NDTV India