क्या वरुण धवन की 'भेड़िया' निकली हॉलीवुड की कॉपी ? फिल्म का ट्रेलर देख फैंस ने दिया खास रिव्यू

वरुण धवन की बहुचर्चित फिल्म भेड़ि‍या का ट्रेलर रिलीज हो गया है. उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
क्या वरुण धवन की 'भेड़िया' निकली हॉलीवुड की कॉपी ?
नई दिल्ली:

वरुण धवन की फिल्म 'भेड़ि‍या' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. उनके साथ इस फिल्म में अभिनेत्री कृति सेनन, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी और पालिन कबाक सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म भेड़िया काफी वक्त से सुर्खियों में है. एक तरफ जहां वरुण धवन और कृति सेनन के फैंस फिल्म के ट्रेलर को पसंद कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ सोशल मीडिया पर यूजर्स अभिनेता की फिल्म को हॉलीवुड वेब सीरीज और फिल्मों की कॉपी बता रहे हैं. 

फिल्म भेड़िया को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर लिखा, 'बहुत हद तक टीन वुल्फ सीरीज़ से प्रेरित लगती है.' दूसरे ने लिखा, 'वैन हेलसिंग का रीमेक'. इनके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर वरुण धवन की फिल्म भेड़िया को हॉलीवुड का कॉपी बताया है. आपको बता दें कि फिल्म भेड़िया का देखकर कहा जा सकता है कि वरुण धवन का जो किरदार है, वह साल 2011 में आई अमेरिकन वेब सीरीज टीन वुल्फ के मुख्य किरदार से प्रेरित है. 

बात करें फिल्म भेड़िया के ट्रेलर की तो वरुण के भेड़िया में बदल जाने की रोमांचक झलक के साथ ही एक्शन की कई हैरतअंगेज झलक दिखाई दे रही है. फिल्म में प्रमुख कैरेक्टर्स की स्पार्कलिंग कॉमिक केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी. फिर चाहे वह वरुण और कृति हों या दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी हों, हर कोई हंसाने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म भेड़िया 25 नवंबर 2022 को 2डी और 3डी में हिंदी, तेलुगु और तमिल में पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement

भांगड़ा करते नजर आए 'फोन भूत' के बॉलीवुड स्टार

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Harsha Richaria ने Pakistan को धमकी, बोलीं 'अगर अब ऐसा कुछ करने का सोचा तो'