Bappi Lahiri ने साल 1986 के इस कारनामे से वर्ल्ड रिकॉर्ड किया अपने नाम

Disco King Bappi Lahiri: बप्पी दा ने ना सिर्फ हिट मशीन बनकर काम किया बल्कि ऐसा कारनामा भी कर दिखाया जिसने उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Bappi Lahiri: का वो कारनामा जिससे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

Bollywood Gold: बप्पी लाहिड़ी का नाम आते ही सबसे पहली चीज आपके ज़ेहन में क्या आती है? बेशक एक प्यारा-सा शख्स जो पूरी तरह संगीत को समर्पित है. वो शख्स जिसने भारत में डिस्को की ऐसी धूम मचाई कि जिसे आज तक नहीं भुलाया जा सका. बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) भारतीय फिल्म संगीत का वो नाम है जिसने डिस्को डांसर से लेकर तम्मा तम्मा और तूने मारी एंट्रियां तक जैसे कई लाजवाब गाने दिए. 11 साल की उम्र से ही धुन बनाना शुरू कर चुके बप्पी लाहिड़ी के जिम्मी जिम्मी गाने के फैन तो खुद माइकल जैक्सन भी थे. बप्पी दा ने अपने सिर पर डिस्को किंग (Disco King) का ताज तो सजा ही रखा था लेकिन क्या आप जानते हैं साल 1986 में उन्होंने ऐसा कारनामा किया था जिसने उनका नाम गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गया. 

Raj Kapoor ने किस सिंगर के गुज़र जाने पर कहा था कि मेरी आवाज़ चली गई, सदाबहार कहलाई दोनों की जोड़ी

बप्पी लाहिड़ी को जितना उनके म्यूजिक के लिए पहचाना जाता है, उतनी ही अतरंगी उनकी पर्सनैलिटी भी थी. उन्होंने अपने पूरे करियर में लगभग पांच हजार गाने कम्पोज किए थे. वह शानदार म्यूजिशियन थे, लेकिन उनका सोना पहनने का शौक भी कमाल था. तभी तो उन्होंने एक बार बताया था कि उनके पास लगभग साढ़े सात सौ ग्राम सोना है. चलिए यह तो हुई सोने की बात, अब बात करते हैं उस रिकॉर्ड का जो बप्पी दा के नाम दर्ज है. 

Advertisement
Advertisement

Amitabh Bachchan ने इस सुपरहिट गाने की शूटिंग के लिए Smita Patil को खूब मनाया था, बेहद असहज थीं स्मिता

Advertisement

बप्पी दा को टैलेंट की खान कहा जाता था और यह यूं ही नहीं कहा जाता था. उन्हें म्यूजिक से कितना प्यार था और वो उसमें किस कदर डूबे हुए थे, इसकी मिसाल 1986 में देखने को मिली. जानते हैं आप इस साल बप्पी लाहिड़ी ने 10-20 नहीं बल्कि पूरी 33 फिल्मों में म्यूजिक दिया था. बप्पी लाहिड़ी ने इन फिल्मों के लिए 180 गाने कम्पोज किए थे. इतने गाने कम्पोज करते ही उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (The Guinness Book Of World Records) में दर्ज हो गया. 

Advertisement

बप्पी दा के गानों की बात करें तो वैसे तो उन्हें डिस्को सॉन्ग के लिए जाना गया लेकिन बप्पी दा ने कई क्लासिकल गाने भी दिए. पग घुंघरू बांध गाने को ही देख लीजिए जिसमें बप्पी दा ने किशोर दा (Kishore Kumar) से 12 मिनट लंबा क्लासिकल गाना गंवाया, और आपको पता है किशोर दा इतना लंबा गाना सुनकर गुस्सा भी हो गए थे.

बप्पी दा ने 'प्यार है बस यही' जैसे गानों से दिल के तार भी छुए थे. यह गाना साल 1986 में आई फिल्म शीशा का है. इस फिल्म में किशोर दा ने इस गाने के दो वर्जन गाए हैं, एक खुशी का है तो दूसरा आंखों में नमी लाने वाला है. इस फिल्म के साथ ना सिर्फ बप्पी दा और किशोर कुमार की जोड़ी का कमाल दिखा बल्कि मिथुन और बप्पी दा भी फिर से साथ आए. 

मेड इन इंडिया फेम Alisha Chinai ने टार्जन के इस गाने से ली थी बॉलीवुड में एंट्री, अनोखी फिल्म का गाना भी है हटकर

अब मिथुन चक्रवर्ती और  बप्पी दा की बात हो ही रही है तो फिल्म डिस्को डांसर (Disco Dancer) का जिक्र भी जरूरी है. फिल्म डिस्को डांसर का याद आ रहा है तेरा प्यार हो या फिर जिम्मी जिम्मी और आई एम ए डिस्को डांसर, बप्पी लाहिड़ी ने अपने इन गानों से धूम मचा दी थी. ये जिम्मी जिम्मी और आइ एम ए डिस्को डांसर तो ऐसे गाने थे जो भारत ही नहीं बल्कि कई देशों में भी सुपरहिट हुए थे. याद आ रहा है को हाई टेंपो इलेक्ट्रोनिक सोंग्स की गिनती में रखा गया और डिस्को एंथम तक कहा गया था. 

Bappi Lahiri ने साल 1986 के इस कारनामे से World Record किया अपने नाम | Bollywood Gold

Featured Video Of The Day
BJP Leder Digtial Arrest: डिजिटल अरेस्ट में फंसते बड़े-बड़े लोग, जानें कैसे बचे? | 5 Ki Bat
Topics mentioned in this article