Bal Naren Trailer: PM मोदी के खास अभियान को पूरा करने निकला चाय बेचने वाला ये छोटा बच्चा, क्या कोरोना से बचा पाएगा अपना गांव ?

बॉलीवुड की चर्चित फिल्म बाल नरेन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म बाल नरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
PM मोदी के खास अभियान को पूरा करने निकला चाय बेचने वाला ये छोटा बच्चा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की चर्चित फिल्म बाल नरेन का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह फिल्म काफी वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म बाल नरेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित है, जिसमें यज्ञ भसीन, बिदिता बाग, रजनीश दुग्गल, गोविंद नामदेव और विंदू दारा सिंह सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया है. अब बाल नरेन का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बात करें ट्रेलर की तो फिल्म की कहानी कोरोना महामारी के वक्त के समय की दिखाई गई है. इस महामारी की वजह से एक छोटा सा गांव काफी डर में हैं. गांव के लोग काफी सहमे हुए हैं. वहीं गांव में साफ-सफाई के खास निर्देश दिए जाते हैं. अपने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए बाल नरेन यानी बाल कलाकार यज्ञ भसीन पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के संकल्प को पूरा करता है. इस दौरान बाल नरेन का काफी मुश्किलों और उतार-चढ़ाव से भी गुजरना पड़ता है.

Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC