बजरंगी भाईजान की मुन्नी करने जा रही हैं साउथ फिल्म में डेब्यू, हीरो है 65 साल का ये एक्टर

साल 2015 अपनी एक्टिंग से मशहूर होने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बजरंगी भाईजान की मुन्नी करने जा रही हैं साउथ फिल्म में डेब्यू
नई दिल्ली:

साल 2015 अपनी एक्टिंग से मशहूर होने वाली चाइल्ड आर्टिस्ट हर्षाली मल्होत्रा अब बड़ी हो गई हैं. उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार किया था. इस नाम से आज भी लाखों लोग हर्षाली मल्होत्रा को जानते हैं. अब वह साउथ फिल्म से अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं. जिसका नाम अखंडा 2: थांडवम है. इस फिल्म में 65 साल की एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण (एनबीके) मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में हर्षाली मल्होत्रा के शामिल होने की जानकारी प्रोडक्शन हाउस ने की है. 

अखंडा 2: थांडवम के निर्माताओं ने बुधवार को घोषणा की है कि सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान में छोटी बच्ची मुन्नी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री हर्षाली मल्होत्रा इस फिल्म में 'जननी' का किरदार निभाएंगी. इस फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनु कर रहे हैं.प्रोडक्शन हाउस 14 रील्स प्लस ने अपने एक्स अकाउंट पर यह खबर शेयर की. उन्होंने लिखा, "एक फरिश्ते की मुस्कान और सोने का दिल. बजरंगी भाईजान फेम हर्षाली मल्होत्रा को अखंडा 2 में 'जननी' के रूप में पेश करते हैं. अखंडा 2 थांडवम 25 सितंबर को दशहरा पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी." फिल्म ने प्रशंसकों और सिनेमा प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है. हाल ही में नंदमुरी बालकृष्ण के जन्मदिन पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें उनके भगवान शिव के भक्त के रूप में दमदार और आध्यात्मिक अवतार को दिखाया गया. 

Advertisement

टीजर से पता चलता है कि यह फिल्म रैम-लक्ष्मण द्वारा कोरियोग्राफ किए गए हाई-वोल्टेज एक्शन सीन्स से भरपूर होगी. मशहूर संगीतकार एस. थमन, जिन्होंने बालकृष्ण की हालिया फिल्मों में शानदार संगीत दिया है, इस फिल्म के लिए भी संगीत तैयार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म की एक प्रमुख शूटिंग जॉर्जिया के खूबसूरत जगह पर पूरी की गई. इसके अलावा, इस साल प्रयागराज में हुए महाकुंभ मेले में भी फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग की गई. इस एक्शन फिल्म में बालकृष्ण मुख्य भूमिका में हैं, जबकि साम्युक्ता भी अहम किरदार में नजर आएंगी. इसके अलावा, आधि पिनिसेटी को फिल्म में खलनायक की भूमिका के लिए चुना गया है. अखंडा 2: थांडवम 25 सितंबर को दशहरा के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDA के जीतने की स्थिति में Nitish Kumar की ताजपोशी के पक्ष में क्या जा रहा है और क्या खिलाफ में?