बादशाह ने आस्था गिल के साथ 'बचपन का प्यार' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, देख फैन्स ने लगाए जमकर ठहाके

बादशाह  ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो आस्था गिल के साथ 'बचपन का प्यार' सॉन्ग पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बादशाह ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

जाने माने रैपर बादशाह काफी फेमस हैं. लोग उनके गानों को काफी पसंद करते हैं. उनके अब तक के सभी गानों ने जबरदस्त धूम मचाई है. उनका हालिया रिलीज सॉन्ग पानी-पानी ने तो लोगों को दीवाना बना दिया है. अपने सॉन्ग के साथ-साथ वो आज कल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं. हालही में उन्होंने एक फनी वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ जानी मानी सिंगर आस्था गिल और रीको भी नजर आ रहे हैं. 

'बचपन का प्यार' सॉन्ग पर किया डांस

बादशाह ने अपना ये फनी वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बादशाह, आस्था गिल और रीको तीनों बड़े मजे से 'बचपन का प्यार' सॉन्ग पर बड़े फनी अंदाज में नाचते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में तीनों पहले बड़े ही शांत तरीके से सोफे पर बैठे हुए होते फिर अचानक तीनों कूद कूद कर नाचने लगते हैं. उनके इस फनी वीडियो को फैन्स के साथ-साथ कई सेलेब्स भी काफी पसंद कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'बादशाह का नया वर्जन', वहीं दूसरे ने लिखा है 'जिसने गाना गाया है उस बच्चे की भी मदत करदो'. 

Advertisement

बादशाह के गाने

बता दें कि, बादशाह ने अपने करियर में अब तक कई हिट गाने दिए हैं. जिसमें डीजे वाले बाबू, वखरा स्वैग, चुल, स्टैरडे, मूव योर लक, हैपी हैपी को लोगों ने काफी पसंद किया था. वहीं सिंगर आस्था गिल के गाने भी काफी पसंद किए जाते हैं. उन्होंने डीजे वाले बाबू, वीडियो बना दे, नागिन और कामरियां जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: असम की खदान में अब भी फंसे मज़दूर कब बाहर आएंगे? | News@8