 
                                            Badki Bahu Chutki Bahu Actress Rani Chatterjee: बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी की चर्चा इन दिनों हर ओर है. उनकी भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू यूट्यूब पर फैन्स का खूब दिल जीत रही है. उनकी अगली फिल्म दीदी नंबर वन का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मरून कुर्ते में किसी मनोहर पार्क या फिर सेट पर नहीं बल्कि टूटी फूटी बालकनी में डांस कर रही हैं. इस वीडियो में भोजपुरी क्वीन का डांस बहुत ही कमाल का है और फैन्स के भी काफी मजेदार कमेंट आ रहे हैं.
बड़की बहू छोटकी बहू फेम पॉपुलर एक्ट्रेस हैं रानी चटर्जी
भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो हिंदी गाने बदमाश दिल तो ठग है बड़ा गाने पर डांस करती दिख रही हैं. उन्होंने एक सिंपल सा मरून कुर्ता पहना हुआ है. बाल भी पीछे की तरफ बहुत सिंपल तरह से टाई किए गए हैं. मेकअप और दूसरी एसेसरीज भी ना के बराबर हैं. लेकिन रानी चटर्जी ने सारा कमाल अपने एक्सप्रेशन और अपने डांस से किया है. गाने की शुरुआत में वो मुंडेर पर हाथ रख कर स्माइल करते हुए गाने के साथ लिप सिंक करती हैं. इसके बाद बीट्स के अनुसार डांस करती हैं. उनका ये स्टाइल इतना क्यूट है कि आपका ध्यान इस बात पर भी नहीं जाएगा कि वो एक टूटी फूटी गैलेरी में ही डांस कर रही हैं.
बड़की बहू छोटकी बहू एक्ट्रेस रानी चटर्जी का डांस वीडियो
भोजपुरी फिल्म बड़की बहू छोटकी बहू की एक्ट्रेस रानी चटर्जी का ये सिंपल सा लुक और प्यारा सा डांस देख फैन्स तारीफ के पुल बांध रहे हैं. एक कमेंट आया है कि आपकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए आपकी स्माइल ही काफी है. जो बहुत सुंदर है. कुछ फैन्स ने कमेंट किया कि रानी जी आप मेरी सबसे फेवरेट एक्ट्रेस हैं. कुछ लोगों ने कमेंट सेक्शन में दीदी नंबर वन भी लिखा और कुछ ने बड़की बहू लिख कर रानी चटर्जी की तारीफों के पुल बांधे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
