क्रिकेट के बाद अब एक्टिंग की दुनिया में दम दिखाने आया ये ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी, डैशिंग लुक हुआ रिलीज

इस नई पारी के लिए डेविड वॉर्नर ने साउथ इंडियन मूवी को चुना है. वैसे भी साउथ इंडियन मूवीज का क्रेज अब सिर्फ साउथ इंडियन स्टेट तक सीमित नहीं रहा है. इन फिल्मों का जादू देश और दुनिया दोनों जगह खूब देखा जा सकता है. जिससे डेविड वॉर्नर भी नहीं बच सके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रॉबिन हुड मूवी में इस अंदाज में दिखेंगे ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने क्रिकेट के मैदान में खूब चौके छक्के जड़े हैं. क्रिकेट फील्ड में दर्शकों को इंप्रेस करने के बाद डेविड वॉर्नर अब दूसरी पारी फिल्मी मैदान में शुरू करने वाले हैं. इस नई पारी के लिए डेविड वॉर्नर ने साउथ इंडियन मूवी को चुना है. वैसे भी साउथ इंडियन मूवीज का क्रेज अब सिर्फ साउथ इंडियन स्टेट तक सीमित नहीं रहा है. इन फिल्मों का जादू देश और दुनिया दोनों जगह खूब देखा जा सकता है. जिससे डेविड वॉर्नर भी नहीं बच सके हैं. साउथ इंडियन मूवी में काम करने के ऐलान के बाद अब मूवी मेकर्स ने फिल्म में उनकी पहली झलक भी रिलीज कर दी है.

ऐसा है फर्स्ट लुक

मैत्री मूवीज ने अपने ट्विटर हैंडल से डेविड वॉर्नर का पहला लुक रिलीज किया है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि खेल के मैदान में अपनी खास पहचान छोड़ने के बाद डेविड वॉर्नर अब सिल्वर स्क्रीन पर चमकने के लिए तैयार हैं. इंडियन सिनेमा में वो रॉबिन हुड मूवी के जरिए जबरदस्त कैमियो करने वाले हैं. ये फिल्म 28 मार्च को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी. इस पोस्ट में डेविड वॉर्नर का डैशिंग लुक दिख रहा है. वो ओरेंज कलर की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर संजीदगी दिख रही है. मैत्री मूवीज के इस पोस्ट को 244.9 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement

नितिन के साथ श्री लीला

इस मूवी में साउथ इंडियन इंडस्ट्री के सुपर स्टार नितिन के साथ श्री लीला भी नजर आएंगे. डेविड वॉर्नर का कैमियो किस तरह से होगा इस पर तो मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि डेविड वॉर्नर निगेटिव रोल में दिख सकते हैं. मेकर्स ने डेविड वॉर्नर के लुक के बेहद डेशिंग रखा है. जिससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म मेकर्स क्रिकेट प्रेमियों को भी रिझाने का पूरा इंतजाम कर चुके हैं. फिल्म 28 मार्च 2025 को रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rohit Sharma Test Captaincy: England के खिलाफ Test Series में Team India का नेतृत्व करेंगे रोहित?