जब अशनीर ग्रोवर का सलमान खान की फीस सुन हो गया था ऐसा हाल, एक्टर के मैनेजर ने कहा था- 'सर आप भिंडी खरीदने के लिए आए हो क्या ?'

शो शार्क टैंक के जज और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने अपने साथ हुई एक मजेदार घटना के बारे में बताया, जो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से जुड़ी हुई है. दरअसल  अशनीर ग्रोवर अभिनेता को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

शो शार्क टैंक के जज और बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर ने अपने साथ हुई एक मजेदार घटना के बारे में बताया, जो बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से जुड़ी हुई है. दरअसल  अशनीर ग्रोवर अभिनेता को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाना चाहते थे, लेकिन ऐड का बजट कम होने के कारण वह सलमान खान के मैनेजर से उनकी फीस कम करने को बोल रहे थे. इस पर भाईजान के मैनेजर ने अशनीर ग्रोवर को कहा था कि क्या भाई भिंडी खरीदने आए हो, जो इतना मोलभाव करोगे. 

इस घटना के बारे में बिजनेसमैन ने हाल ही में एक कॉलेज के इवेंट में बताया. अशनीर ग्रोवर ने कहा, '2019 में सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लिया. कोई सोच भी नहीं सकता था. तब मैं छोटी कंपनी था, मुझे रातभर में विश्वास बनाना था, तो मुझे लगा कि मैं सलमान खान को ब्रांड एंबेसडर लेता हूं. अब सलमान की टीम को अप्रोच किया, तो वो बोले की 7.5 करोड़ लगेंगे, तो मैं कैलकुलेशन कर रहा था कि कंपनी का पूरा बजट 100 करोड़ है 7.5 उन्हें दूंगा, 1-2 करोड़ की ऐड बनेगा, फिर चलना भी तो है टीवी पर, तो मुझे 20 करोड़ का पंगा लगा और 100 करोड़ मेरी जेब में पड़े हैं, अगला दौर होगा नहीं होगा मुझे नहीं पता, लेकिन मैंने वो लिया पंगा और मैं सलमान को बोला काम कर दो भाई, तो वो 4.5 में मान गए.'

Advertisement

अशनीर ग्रोवर ने आगे कहा, 'एक समय में तो उनका (सलमान खान) मैनेजर मुझे कहने लगा कि सर आप भिंडी खरीदने के लिए आए हो क्या, कितनी मंडवाली करोगे', मैंने बोला है पैसे है ही नहीं दे नहीं सकता.' सलमान खान के बारे में यह बात बताते हुए अशनीर ग्रोवर का वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. सलमान खान के फैंस भी वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

टीवी के मशहूर एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश एक साथ आए नज़र

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका