80 साल से ज्यादा की ये तीन एक्ट्रेस कभी करती थीं बॉलीवुड पर राज, दूसरी वाली के डांस पर तो हिट होती थीं फिल्में

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन ने हाल ही में एक साथ डिनर का आनंद लिया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
80 साल से ज्यादा की ये तीन एक्ट्रेस कभी करती थीं बॉलीवुड पर राज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों आशा पारेख, वहीदा रहमान और हेलन ने हाल ही में एक साथ डिनर का आनंद लिया, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. आशा पारेख ने अपने इंस्टाग्राम पर यह खूबसूरत तस्वीर साझा की, जिसमें तीनों अभिनेत्रियां एक रेस्तरां में बैठकर खाना खाते हुए नजर आ रही हैं. आशा ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, "जब हम मिले... उन लोगों के साथ यादगार पल, जिन्हें मैं प्यार करती हूं." इन तीनों अभिनेत्रियों की दोस्ती दशकों पुरानी है और वे अक्सर एक साथ समय बिताती हैं. यह तस्वीर देखकर फैंस बेहद खुश हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की. 

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, इस दिन से शुरू होने जा रहा है बिग बॉस 19, नोट कर लें दिन और तारीख

एक फैन ने लिखा, "एक फ्रेम में तीन खूबसूरत और दिग्गज अभिनेत्रियां! आपने दशकों तक हमें शानदार मनोरंजन दिया, इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद." एक अन्य फैन ने कमेंट किया, "इन तीनों को एक साथ देखना बहुत प्यारा है." आशा, वहीदा और हेलन पहले भी कई बार एक साथ छुट्टियां मनाते हुए नजर आई हैं. पिछले साल जून में तीनों श्रीनगर में छुट्टियां मना रही थीं, जहां उन्होंने एक हाउसबोट पर तस्वीरें खींची थीं. आशा ने उस दौरान भी तस्वीरें साझा की थीं, जिन्हें फैंस ने खूब पसंद किया था.

Advertisement
Advertisement

इन तीनों अभिनेत्रियों ने बॉलीवुड के स्वर्ण युग में अपने अभिनय और नृत्य से दर्शकों का दिल जीता. आशा पारेख की फिल्में जैसे 'कटी पतंग', वहीदा रहमान की 'गाइड' और हेलन के शानदार डांस नंबर्स आज भी लोगों के दिलों में बसे हैं. उनकी यह दोस्ती फैंस के लिए प्रेरणा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh School Merger: Yogi सरकार का फैसला और SP की PDA Pathashala की रणनीति का सच क्या?