आर्यन खान के लुक्स ही नहीं उनकी भारी आवाज को सुन आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज, फैन्स ने कहा- ये तो शाहरुख है

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सिर्फ लुक्स में ही अपने पिता की तरह नहीं हैं, बल्कि उनकी आवाज भी बिलकुल शाहरुख की तरह है. सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसे सुनने के बाद फैन्स कंफ्यूज हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बिलकुल पापा शाहरुख की तरह है आर्यन खान की आवाज
नई दिल्ली:

हाल ही में एक इंटरनेशनल ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनने के बाद बॉलीवुड के किंग खान की लाडली सुहाना खान पहली बार पूरे कॉन्फिडेंस के साथ मीडिया के सामने कुछ बोलती हुई नज़र आईं. किंग खान की बेटी और इंडस्ट्री की अपकमिंग स्टार की आवाज तो आपने सुन ली, लेकिन बेटे आर्यन खान की मुस्कुराहट की तरह आवाज भी कई लोगों ने नहीं सुनी है. या सुनी भी हो तो वह पहचान नहीं पाए होंगे. हालांकि अगर आप ने अब तक बादशाह के बेटे आर्यन की आवाज नहीं सुनी तो आप बहुत कुछ मिस कर चुके हैं. आखिर आपने क्या मिस कर दिया है चलिए आपको दिखाते हैं.

दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आवाज बड़े पर्दे पर बहुत पहले ही गूंज चुकी है. आवाज की गूंज इसलिए लिखा जा रहा है, क्योंकि आर्यन खान की वो आवाज एक शेर की आवाज थी. कुछ याद आया आपको...लॉयन किंग. जी हां वही लॉयन किंग एनिमेटेड मूवी जिसने सिनेमाघरों में जबरदस्त कमाई की थी. हालांकि इस फिल्म में शाहरुख और आर्यन दोनों ने ही अलग-अलग किरदारों को अपनी आवाज दी थी, लेकिन आप आवाज सुनेंगे तो एक पल के लिए कन्फ्यूज़ हो जाएंगे और यह समझ नहीं पाएंगे कि यह आवाज बादशाह की है या उनके बेटे आर्यन की.

दरअसल आर्यन की आवाज हुबहू अपने पापा और बॉलीवुड के किंग खान से मिलती है. शाहरुख ने जहां जंगल के न्यायप्रिय राजा मुफासा को आवाज दी थी वहीं उनके बेटे आर्यन ने इस फिल्म के मुख्य कैरेक्टर और मुफासा के बेटे सिंबा को आवाज दी थी. हालांकि दोनों आवाज इतनी मिलती-जुलती है कि खुद गौरी भी कंफ्यूज हो जाएंगी .

Advertisement

Since we heard Suhana Khan's voice here is Aryan from the 2019 lion king movie. He sounds just like SRK.
by u/superstarheaven in BollyBlindsNGossip
Advertisement

सोशल मीडिया पर आर्यन की आवाज का थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बाप बेटे की आवाज का ये शानदार ठहराव और समानता लोगों को पसंद आ रही है. आर्यन की आवाज सुनकर आपको ऐसा लगेगा जैसे आप शाहरुख को सुन रहे हैं. आपको बता दें कि लॉयन किंग की सफलता के बाद लोगों के बीच सबसे ज्यादा क्रेज आर्यन की आवाज को लेकर ही था. ऑडियंस ने इस आवाज को सुनकर यही रिएक्शन किया था कि जब आवाज में इतना कॉन्फिडेंस है तो बड़े पर्दे पर जब आर्यन उतरेंगे तो धमाल मचा देंगे.

Advertisement

हालांकि अभी एक्टिंग डेब्यू की बात करें तो आर्यन को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं है. लेकिन वह बचपन में पिता शाहरुख खान की हिट फिल्म कभी खुशी कभी गम में पिता के बचपन का किरदार निभा चुके हैं. सुहाना जल्द ही फिल्म 'द आर्चीज' में नजर आने वाली हैं. लेकिन इतना कहा जा सकता है कि जहां सुहाना को अपना हुनर दिखाना है, वहीं लॉयन किंग के सिंबा की आवाज में आर्यन अपना हुनर पहले ही लोगों को दिखा चुके हैं और वाहवाही पा चुके हैं.

Advertisement

Rani Mukerji और Anil Kapoor एक साथ पहुंचे ISKCON मंदिर

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq को बिजली चोरी मामले में बिजली विभाग ने दिया नोटिस