Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन ही नहीं, ये 8 स्टार किड्स भी रह चुके हैं विवादों में, लग चुके ये गंभीर आरोप

यह पहला मौका नहीं हैं, जब किसी स्टार किड्स का नाम विवादों में आया है. आर्यन से पहले और भी कई स्टार किड्स विवादों में आ चुके हैं. आज हम आपको उनसे रूबरू करवाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अनन्या पांडे, आर्यन खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का पिछले साल कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस में नाम आया था. जिसमें एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के अधिकारी समीर वानखेडे के नेतृत्व में उन्हें गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद आर्यन खान को कुछ दिन जेल में काटने पड़े. हालांकि एनसीबी की स्पेशल टीम ने बीते दिनों इस पूरे मामले में किंग खान के बेटे को क्लीन चिट दे दी है. यह पहला मौका नहीं हैं, जब किसी स्टार किड्स का नाम विवादों में आया है. आर्यन से पहले और भी कई स्टार किड्स विवादों में आ चुके हैं. आज हम आपको उनसे रूबरू करवाते हैं. 

संजय दत्त
बॉलीवुड के मुन्ना भाई यानी संजय दत्त अपनी जिंदगी में कई विवादों की वजह से सुर्खियों में रह चुके हैं. लेकिन जिस विवाद की वजह से संजय दत्त को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था, वह साल 1993 मुंबई बम ब्लास्ट से जुड़े एक मामले में था. इस मामले में संजय दत्त को आर्म एक्ट के तहत जेल जाना पड़ा था. 

प्रतीक बब्बर
यह अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर के बेटे हैं. प्रतीक बब्बर खुलकर अपनी ड्रग्स की लत पर बात करते हैं. अपनी इस लत की वजह से उन्हें विवादों का सामना करना पड़ा था. प्रतीक बब्बर को बचपन से ड्रग्स की लत थी. हालांकि अब वह पूरी तरह से इससे दूर हैं. 

Advertisement

सलमान खान
यह बॉलीवुड के मशहूर कलाकार हैं. सलमान खान से हर कोई वाकिफ है. वह भी कई विवादों के लेकर सुर्खियों में आ चुके हैं, लेकिन काला हिरण मामले में सलमान खान को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. सलमान खान सलीम खान के बेटे हैं.

Advertisement

फरदीन खान
यह हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता फिरोज खान के बेटे हैं. एनसीबी ने साल 2001 में फरदीन खान को एक ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. आखिरकार उन्हें 2012 में मामले में छूट दे दी गई.

Advertisement

सूरज पंचोली
अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली का विवाद जगजाहिर है. उनका नाम अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या के केस में आया था. जिया खान की मां ने सूरज पंचोली पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद सूरज को जेल भी जाना पड़ा था. 

Advertisement

पूजा भट्ट
यह निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं. पूजा भट्ट ने खुद अपनी शराब की लत का खुलासा किया था. जिसके बाद वह विवादों में आई थीं. पूजा भट्ट ने बताया था कि वह दशकों तक शराब की लत से परेशान थी. हालांकि अब वह शराब से काफी दूर हैं. 

सारा अली खान
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को साल 2020 में विवादों का सामना करना पड़ा था. उन्हें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में विवादों से गुजरना पड़ा था. इस मामले में एनसीबी ने सारा अली खान से पूछताछ भी की थी. 

अनन्या पांडे
आर्यन खान ड्रग्स केस में चिंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे की विवादों में रही थीं. एनसीबी के अनुसार अनन्या और आर्यन पांडे की एक व्हाट्सएप चैट सामने आई थी. जिसमें दोनों कथित तौर पर ड्रग्स पर बात कर रहे थे. इसके बाद एनसीबी ने अनन्या पांडे के घर पर छापेमारी की थी. 

Featured Video Of The Day
IND vs PAK Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 241 रनों पर सीमित किया