Article 370 Advance Booking: पीएम मोदी ने किया था आर्टिकल 370 का जिक्र, अब एडवांस बुकिंग में बिक गए फिल्म के इतने हजार टिकट

यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. जिस के बाद से फिल्म के कलेक्शन में खासा उछाल देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रिलीज से पहले ही हिट हुई यामी गौतम की मूवी आर्टिकल 370,फोटो- instagram/yamigautam
फोटो- instagram/yamigautam
नई दिल्ली:

कश्मीर के हालात पर बनी फिल्म आर्टिकल 370 कल यानी कि 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है. यामी गौतम की इस फिल्म का जिक्र खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं. जिस के बाद से फिल्म के कलेक्शन में खासा उछाल देखा जा रहा है. आलम ये है कि रिलीज से पहले ही फिल्म लाखों रुपये की कमाई कर चुकी है. और, आंकड़ा बहुत जल्द करोड़ों तक पहुंच सकता है. आपको बता दें फिल्म जम्मू कश्मीर के हालात पर बेस्ड है. और, इसमें आर्टिकल 370 से पहले की स्थिति के बारे में भी बताया गया है. आपको बताते हैं कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने कितने की कमाई कर डाली है.

रिलीज से पहले की कमाई

पीएम मोदी के जिक्र के बाद से फिल्म की कमाई तेज होती दिखाई दी है. इसके अलावा फिल्म के टिकट की कीमतें भी पूरे देश में सिर्फ 99 रुपये प्रति टिकट रखने का फैसला किया गया है. इसके बाद पहले दिन का कलेक्शन ही काफी जबरदस्त नजर आ रहा है. आर्टिकल 370 के 21 फरवरी तक 11 हजार टिकट बिके. सभी टिकट बीवीआर आईनॉक्स के हैं. बॉक्स ऑफिस अड्डा के मुताबिक अब तक फिल्म के 35 हजार 156 टिकट बिक चुके हैं. जिसके बाद फिल्म की कमाई 39.68 लाख रुपये तक पहुंच चुकी है. पिंकविला ने फिल्म के 4 से पांच करोड़ रुपये तक कमाने का अनुमान लगाया है

मुख्य भूमिका में हैं यामी गौतम

इस फिल्म में यामी गौतम अहम भूमिका में हैं. जो इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाएंगी. फिल्म की कहानी जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाने और आतंकवाद के इर्द गिर्द घूमती है. यामी गौतम फिल्म में आतंकियों से निपटने की कमान थामती हैं और उनका सफाया करती है. फिल्म में उनका डायलॉग पूरा का पूरा कश्मीर भारत देश का हिस्सा है और रहेगा, भी काफी हिट हो चुका है.

Featured Video Of The Day
Gaza Ceasefire 2025: गाजा में जंग ख़त्म अब आगे क्या होगा? | Donald Trump | Shubhankar Mishra