अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ को मिलवाया अपनी दादी से, एक्ट्रेस से शादी को लेकर कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह लंबे वक्त से अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को अक्सर साथ में देखा जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. वह लंबे वक्त से अभिनेत्री और मॉडल मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को अक्सर साथ में देखा जाता है. यह कपल एक-दूसरे से प्यार जाहिर करने के लिए कोई मौका भी नहीं छोड़ता है. वहीं लंबे वक्त से अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा की शादी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. ऐसे में अभिनेता ने अब अपनी शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

अर्जुन कपूर हाल ही में फिल्म निर्माता करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 7 में पहुंचे. इस शो में पहुंचकर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी को लेकर ढेर सारी बातें की. इस दौरान अर्जुन कपूर ने अपनी शादी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने करण से कहा कि उनका जल्द शादी करने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी वह अपने करियर पर ज्यादा फोकस करना चाहते हैं. अर्जुन कपूर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो नहीं, क्योंकि इस लॉकडाउन और कोविड के दो साल हो गए हैं और जो कुछ भी हो रहा था. मैं अपने करियर पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.'

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं बहुत वास्तविक इंसान हूं करण, ऐसा नहीं है कि मुझे कुछ छिपाने की जरूरत है. मैं वास्तव में पेशेवर रूप से थोड़ा और स्थिर होना चाहता हूं. मैं आर्थिक तौर से बात नहीं कर रहा हूं, मैं भावनात्मक रूप से बात कर रहा हूं. मैं ऐसा काम करना चाहता हूं, जिससे मुझे खुशी मिले, क्योंकि अगर मैं खुश हूं तो मैं अपने पार्टनर को खुश कर सकता हूं, मैं एक खुशहाल जिंदगी जी सकता हूं. मुझे लगता है कि मेरी बहुत सारी खुशी मेरे काम से आती है.'

एपिसोड में अर्जुन कपूर ने यह भी बताया कि मलाइका ने उनकी दादी से मुलाकात की थी. यहां तक कि उन्होंने अपने परिवार और प्रियजनों को अपने रिश्ते को प्रकट करने के लिए पर्याप्त समय लेने की भी बात की. उन्होंने कहा कि वे अपने परिवारों, मलाइका के पूर्व पति अरबाज खान के परिवार और फिर लोगों के प्रति संवेदनशील होना चाहते हैं. इसके अलावा अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

अक्षय कुमार ने 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ बॉक्‍स ऑफिस टकराव और बायकॉट विवाद पर की बात

Featured Video Of The Day
Iran Protest: ईरानी नेता ने Trump को क्या धमकी दी? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Trump Vs Khamenei