'एक विलेन रिटर्न्स' में ये एक्टर बनेगा विलेन, इन दिनों गर्लफ्रेंड की वजह से है खूब चर्चा में

बॉलीवुड फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. मेकर्स इस फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से कर रहे हैं. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
फिल्म एक विलेन रिटर्न्स
नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. मेकर्स इस फिल्म का प्रमोशन भी जोर-शोर से कर रहे हैं. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया मुख्य भूमिका में हैं. अब इस फिल्म से जुड़े विलेन का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. जिसे देखकर एक विलेन रिटर्न्स का इंतजार कर रहे दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ जाएगी। इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) विलेन की भूमिका अदा करने वाले हैं. एक विलेन रिटर्न्स से जुड़ा उनका फर्स्ट लुक और पोस्टर रिलीज हो चुका है.

अपने लुक को अर्जुन कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले कलाकारों में से एक हैं. वह इसके लिए अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. अर्जुन कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स से जुड़ा अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है. जिसमें अभिनेता काफी खतरनाक एक्सप्रेशन देते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

फिल्म के पोस्टर में अर्जुन कपूर ने यलो कलर का इमोजी मास्क भी अपने हाथ में पकड़ा हुआ है. जिससे साफ पता चलता है कि वह इस फिल्म में विलेन की भूमिका अदा करने वाले हैं. दरअसल एक विलेन रिटर्न्स साल 2014 में आई फिल्म एक विलेन का रीमेक है. इस फिल्म में रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के पहले पार्ट में रितेश देशमुख विलेन थे जो हर टाइम इमोजी वाली मास्क लगाकर रखते थे.

Advertisement

ऐसा ही नकाब अर्जुन कपूर ने भी अपने हाथ में लिया है. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स से जुड़ा अपना पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'खलनायकों की दुनिया में हीरो नहीं होते! और एक विलेन 8 साल बाद वापस आ गया है, सावधान रहें.' सोशल मीडिया पर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स से जुड़ा अर्जुन कपूर का पोस्टर वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर फिल्म के लिए अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. फिल्म एक विलेन रिटर्न्स अगले महीने यानी जुलाई की 29 तारीख को रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?